
Thamma Trailer Out: वैंपायर अवतार में नजर आए आयुष्मान-रश्मिका, हॉरर-कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर ने मचाया धमाल
बॉलीवुड स्टार्स आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दोनों कलाकारों का दमदार और अनदेखा अवतार देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी।
फिल्म का ट्रेलर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पावरफुल डायलॉग से शुरू होता है, जो कहानी को एक रहस्यमयी टोन देता है। इसके बाद आयुष्मान की एंट्री होती है, जो रश्मिका के किरदार से प्यार कर बैठते हैं। मगर ये प्रेम कहानी जल्द ही एक भयानक और रोमांचक मोड़ लेती है, जहां वैंपायर, एक्शन और हॉरर की दुनिया खुलती है।
21 अक्टूबर को होगी रिलीज
‘थामा’ सिनेमाघरों में 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में ‘भेड़िया’ और ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों की झलक साफ देखी जा सकती है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म भी उसी यूनिवर्स से जुड़ी हो सकती है।
आयुष्मान-रश्मिका की पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार होगा जब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले रश्मिका को विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘छावा’ में देखा गया था। वहीं ‘थामा’ के जरिए वह एक बार फिर दर्शकों को एक नई और रोमांचक कहानी से रूबरू कराएंगी, जिसमें हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।