
एशिया कप 2025 की ट्रॉफी केवल एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि इसकी बनावट और डिजाइन भी खास हैं। हालांकि ट्रॉफी में सोने और चांदी की सटीक मात्रा सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यह निश्चित है कि इसका बाहरी हिस्सा सोने की परत से लैस है, जबकि इसकी मुख्य संरचना चांदी से बनी है। इस तरह की परतें ट्रॉफी को भव्य और आकर्षक बनाती हैं।
2019 में लंदन के प्रसिद्ध सिल्वरस्मिथ थॉमस लाइट ने इसका नया डिजाइन तैयार किया था, जिसकी ऊंचाई लगभग 78 सेंटीमीटर और चौड़ाई 42 सेंटीमीटर है, और इसका वजन करीब 15 किलोग्राम है। ट्रॉफी का डिजाइन कमल के फूल से प्रेरित है, जो एशिया में शांति, एकता और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है। इसके आधार पर विजेता देशों के नाम भी उकेरे गए हैं, जिन्हें जरूरत पड़ने पर हटाया भी जा सकता है।
ट्रॉफी के निर्माण में लगभग 400 घंटे लगे और इसे 12 कुशल कारीगरों ने मिलकर तैयार किया। इसकी जटिल कारीगरी और प्रतीकात्मक डिजाइन इसे एशियाई क्रिकेट की समृद्धि और गौरव का प्रतीक बनाते हैं, जो विजेता टीम के लिए एक अनमोल विरासत के रूप में बनी रहती है।