No menu items!
Monday, October 13, 2025
spot_img

Latest Posts

Anupama Spoiler: क्या राही पराग के बिज़नेस को खुद कर देगी तबाह? ख्याति को अनुपमा से मांगनी पड़ेगी मदद!

‘अनुपमा’ में आएगा इमोशंस और ड्रामा से भरपूर ट्विस्ट, देविका की आखिरी ख्वाहिश पूरी करेगी अनुपमा

स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में हर दिन नए मोड़ दर्शकों को चौंका रहे हैं। यही वजह है कि रुपाली गांगुली अभिनीत यह शो टीआरपी की रेस में लगातार टॉप पर बना हुआ है। हाल ही में दिखाया गया कि अनुपमा से मिलने के बाद ख्याति ने अपने परिवार के सामने पूरी सच्चाई रख दी, जिससे पराग बौखला गया और उसने ख्याति को माफ करने से इनकार कर दिया।

देविका को है कैंसर, अनुपमा को मिला बड़ा झटका

दूसरी ओर, अनुपमा को शक होता है कि उसकी बेस्ट फ्रेंड देविका कुछ छिपा रही है। जब वह उसका पीछा करते हुए अस्पताल पहुंचती है, तो उसे पता चलता है कि देविका को कैंसर है। इस दर्दनाक सच को जानने के बाद भी अनुपमा हिम्मत नहीं हारती और देविका की आखिरी ख्वाहिश—परिवार को एक साथ देखने की इच्छा—को पूरा करने की ठान लेती है।

देविका के लिए रखेगी पार्टी, तोषु बनेगा नौकर

देविका का मूड ठीक करने के लिए अनुपमा एक खास पार्टी रखती है, जिसमें शाह परिवार समेत सभी सदस्य शामिल होते हैं। राही और माही भी देविका से मिलने पहुंचती हैं। इस दौरान अनुपमा पुलिसवाली बनकर डांस करती है, जिससे देविका का चेहरा खिल उठता है। अनुपमा फिलहाल देविका की बीमारी का सच परिवार से छुपा रही है। इसी बीच उसे घर में किसी के घुसने का अहसास होता है, जो कोई और नहीं बल्कि तोषु होता है। इसके बाद अनुपमा फैसला करती है कि अब तोषु को सबक सिखाने के लिए उसे नौकर बनाकर रखेगी।

बिजनेस को लेकर राही-माही के बीच तकरार

वहीं, पराग अब राही को अपने बिजनेस में शामिल होने का प्रस्ताव देता है, जिससे प्रेम और राही बेहद खुश होते हैं। प्रेम इस दौरान पराग को बताता है कि राही अकाउंट्स में काफी होशियार है। लेकिन माही को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती, जिससे दोनों बहनों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

ख्याति करेगी अनुपमा से मदद की गुहार

इस बीच ख्याति, जो अब खुद को माफ नहीं कर पा रही है, अनुपमा को फोन करती है और बताती है कि उसके परिवार के लोग उससे बात नहीं कर रहे। वहीं प्रेम एक नया रेस्टोरेंट खोलने की योजना भी बना रहा है, जो आने वाले एपिसोड्स में एक और बड़ा ट्विस्ट ला सकता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.