
Asia Cup 2025: भारत ने फाइनल में बनाई जगह, अब मुकाबला पाकिस्तान से होगा या बांग्लादेश से? जानिए पूरा समीकरण
नई दिल्ली:
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने सुपर-4 चरण में बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि फाइनल में भारत का सामना किससे होगा – पाकिस्तान या बांग्लादेश?
श्रीलंका बाहर, अब बचे सिर्फ तीन दावेदार
आठ टीमों से शुरू हुए टूर्नामेंट में अब सिर्फ तीन टीमें फाइनल की दौड़ में बची हैं – भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश। श्रीलंका को सुपर-4 में लगातार दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी, जिससे वह प्रतियोगिता से बाहर हो गया है
सेमीफाइनल जैसा होगा पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबला
फाइनल में भारत का प्रतिद्वंदी तय करने वाला मुकाबला गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच सेमीफाइनल जैसा होगा। यदि पाकिस्तान जीतता है, तो दुबई में 28 सितंबर को भारत-पाक महामुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं, अगर बांग्लादेश बाज़ी मारता है, तो भारत और बांग्लादेश के बीच खिताबी टक्कर होगी।
भारतीय टीम का लय में प्रदर्शन
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन किया है। सभी पांच मुकाबले जीतकर टीम अजेय रही है। सुपर-4 में भारत ने न सिर्फ बांग्लादेश को हराया, बल्कि पाकिस्तान को भी इस टूर्नामेंट में दो बार मात दी। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने बेहतरीन संतुलन दिखाया है, जिससे फाइनल में किसी भी टीम के खिलाफ उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है।
भारत का एशिया कप में दबदबा
एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम अब तक 11 बार फाइनल खेल चुकी है, जिसमें उसने 8 बार खिताब अपने नाम किया है। भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में ट्रॉफी जीती थी। अब एक बार फिर टीम इंडिया 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनने के बेहद करीब है।
फाइनल 28 सितंबर को दुबई मे
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला मुकाबला तय करेगा कि ट्रॉफी के लिए भारत का आमना-सामना किससे होगा। क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।