
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं सुनैना फौजदार इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी सुनैना ने हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है।
एक इंटरव्यू के दौरान सुनैना ने बताया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लुक्स को लेकर काफी प्रेशर होता है, जिससे कई कलाकारों के मन में डर बैठ जाता है। उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में लुक्स को लेकर कई तरह की धारणाएं बनाई जाती हैं। ऐसे में कई बार कलाकार अपने आप को परफेक्ट दिखाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लेते हैं।’
सुनैना ने यह भी कहा कि लोग खुद को बदलने की इस होड़ में अपनी असल पहचान और खूबसूरती को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने माना कि ये एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है, जिससे युवा कलाकार खासा प्रभावित हो रहे हैं।
कॉस्मेटिक सर्जरी से लगता है डर: सुनैना फौजदार
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने हाल ही में कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह इस ट्रेंड से दूर रहना पसंद करती हैं, क्योंकि उन्हें इससे डर लगता है।
सुनैना ने कहा, “मुझे पता है कि मेरी आंखें, नाक और होंठ कैसे हैं, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जो लोग कॉस्मेटिक सर्जरी करवा रहे हैं, मैं उन्हें जज नहीं करती—उन्हें इसके लिए गट्स चाहिए। लेकिन मुझे डर लगता है कि कहीं मेरा चेहरा जैसा अभी है, उससे भी खराब न हो जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि लुक्स को लेकर इंडस्ट्री में जो दबाव बनाया जाता है, वह कई बार बहुत भारी पड़ता है, खासकर लड़कियों पर। “लोग इस सर्जरी को लेकर ओब्सेस हो जाते हैं। अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया, तो यह कभी खत्म नहीं होगा। हम जानते हैं कि कुछ चीजें मेडिकल तौर पर नुकसानदेह भी हो सकती हैं। ऐसे में फैमिली का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है,” उन्होंने कहा
सुनैना फौजदार की जर्नी
सुनैना की पहचान सबसे पहले बप्पी लहरी के गाए म्यूजिक वीडियो ‘गोरी है कलाइयां’ से बनी। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर की थी, लेकिन कभी किसी परफेक्ट रोल का इंतज़ार नहीं किया। मेहनत और निरंतरता से उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया।
टीवी की दुनिया में उन्होंने ‘संतान’, ‘हमसे है लाइफ’, ‘अदालत’, ‘राजा की आएगी बारात’ और ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ जैसे कई चर्चित शोज में काम किया। आज वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की एक अहम कड़ी बन चुकी हैं।