
भारतीय रुपये में रिकवरी के संकेत, डॉलर के मुकाबले 15 पैसे चढ़ा मूल्य
विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया इस हफ्ते भारी दबाव का सामना कर रहा है। अमेरिकी हाई टैरिफ, बढ़ी हुई वीजा फीस और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपया कमजोर हुआ है। गुरुवार, 25 सितंबर 2025 को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 88.60 के ऐतिहासिक निचले स्तर से 15 पैसे की तेजी के साथ ऊपर उठकर 88.45 तक पहुंच गया।
फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिकी एच1बी वीजा फीस में वृद्धि, ट्रंप के उच्च टैरिफ और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने भारतीय मुद्रा पर दबाव डाला है। इसके अलावा विदेशी निवेशकों द्वारा मुनाफा निकालने की प्रवृत्ति ने भी बाजार में कमजोरी दिखाई।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर इंडेक्स 0.13% गिरकर 97.75 के स्तर पर रहा, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव भी 0.36% की गिरावट के साथ 69.06 डॉलर प्रति बैरल पर बना रहा।
भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखा गया। शुरुआती कमजोरी के बाद सेंसेक्स ने लगभग 100 अंकों की तेजी दिखाई, वहीं निफ्टी 50 भी 25,100 के करीब पहुंच गया।