No menu items!
Friday, September 26, 2025
spot_img

Latest Posts

बिहार CGL 2025: BSSC ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, 16 अक्टूबर तक मौका

बिहार सेवा चयन आयोग (BSSC) ने CGL 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है, अब उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चौथे स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CGL 2025) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर थी, लेकिन अब यह तारीख 16 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसका मतलब है कि जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके लिए अब भी मौका है।

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह तारीख 24 सितंबर थी, लेकिन अब उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक शुल्क जमा कर सकेंगे। आयोग ने यह निर्णय अभ्यर्थियों के हित में लेते हुए किया है।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बिहार सरकार के कई विभागों में खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 1,481 पदों पर नियुक्तियाँ की जाएगी, जिनमें से 510 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सबसे ज्यादा रिक्तियाँ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में हैं, जहां 1,138 पद भरे जाएंगे। वहीं भवन निर्माण विभाग में भी 500 पदों पर भर्ती होगी।

जरूरी योग्यता

योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10वीं पास होना अनिवार्य है. वहीं आयु सीमा 18 से 37 वर्ष तक निर्धारित की गई है. महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट मिलेगी. पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 3 साल की छूट का लाभ दिया जाएगा. वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी. आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से की जाएगी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.