No menu items!
Friday, September 26, 2025
spot_img

Latest Posts

रेलवे में बंपर भर्ती का ऐलान, 8000 से अधिक पद खाली — तुरंत करें आवेदन

रेलवे ने बंपर पदों पर भर्ती के लिए घोषणा की है। जल्द ही रेलवे में 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC भर्ती 2025-26 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 8,875 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क, जूनियर टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट और कई अन्य पद शामिल हैं।

इस भर्ती में स्नातक उम्मीदवारों के लिए 5,817 पद और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए 3,058 पद आरक्षित हैं। आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से नवंबर 2025 के बीच शुरू होने की संभावना है।

इस भर्ती अभियान के लिए 12वीं पास उम्मीदवारों से लेकर ग्रेजुएट पूरी कर चुके उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका है। उन पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है – वे अपने क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंडरग्रेजुएट पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है. ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्ग जैसे SC, ST, OBC, PwD और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.

चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग (7th CPC) के अनुसार वेतन मिलेगा. RRB NTPC भर्ती में चयन प्रक्रिया बहु-स्तरीय होगी. पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1 और CBT-2) होंगे. इसके बाद पद के अनुसार स्किल टेस्ट, टाइपिंग या एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जाएगा. अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट होंगे.

आवेदन शुल्क सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. SC, ST, PwD, महिला और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों को केवल 250 रुपये देना होगा.

उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रीय एआरआरबी पोर्टल पर जाकर NTPC 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण के बाद आवेदन फॉर्म भरें। फिर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.