बिहार की राजनीति में जुबानी जंग तेज होती जा रही है।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर घोटालों के मामले में लालू प्रसाद यादव से भी आगे निकल चुके हैं। जायसवाल ने न सिर्फ तीखे सवाल उठाए, बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आइए जानते हैं बीजेपी सांसद ने क्या कुछ कह
बिहार की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में किशोर अब लालू प्रसाद यादव से भी आगे निकल चुके हैं। जायसवाल ने सिर्फ आलोचना ही नहीं की, बल्कि कई गंभीर आरोप भी सार्वजनिक रूप से लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशांत किशोर से सीधे सवाल पूछते हुए उनकी कार्यशैली और मंशा पर सवाल उठाए।
जन सुराज अभियान के संयोजक प्रशांत किशोर लंबे समय से बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते आ रहे हैं।
अब बीजेपी ने जवाबी हमला बोलना शुरू कर दिया है। गुरुवार, 18 सितंबर 2025 को बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए प्रशांत किशोर से सीधे सवाल किए और उन पर कई गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए।
संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर की ‘बदलाव यात्रा’ पर कसा तंज।
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रशांत किशोर पर व्यंग्यात्मक अंदाज़ में निशाना साधा। उन्होंने लिखा:
जायसवाल ने आगे लिखा कि उन्होंने सुना है, किशोर ने छात्र जीवन में मुख्य परीक्षा नहीं, बल्कि सप्लीमेंट्री से पास किया था। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा:
यह टिप्पणी न केवल प्रशांत किशोर की कथित शैक्षणिक पृष्ठभूमि पर कटाक्ष थी, बल्कि उनके राजनीतिक बयानों से बचने के अंदाज़ पर भी सवालिया निशान लगाती है।
‘वही फॉर्मूला बिहार के युवाओं को बता दो…’
संजय जायसवाल ने कहा, “जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के लिए धन जुटाने की क्षमता जैसे तुम रखते हो, वही तरीका बिहार के युवाओं को सिखाओ तो सभी करोड़पति बन सकते हैं, उदाहरण के लिए रामसेतु इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 19 करोड़ का घाटा हो रही है, फिर भी तुम्हें 14 करोड़ रुपये दान करती है. अगर इसमें समस्या है तो बताओ कि स्क्वायर स्पेस कंपनी की कुल हैसियत 10 करोड़ है, और घाटा भी उसका 10 करोड़ है और तुम्हें दान भी 10 करोड़ ही करती है.”
एक बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे समय में एक सुभाष घई की सौदागर फिल्म आई थी, जिसमें एक गाना था – “यह इलू-इलू क्या है, ये इलू-इलू”। उन्होंने कहा, “आपको बताना चाहिए कि आपके साथ घाटे की कंपनियों का ‘इलू-इलू’ क्या है?”। बिहार में लालू यादव के जमीन दान की क्षमता के बारे में सभी जानते हैं, पर मुझे लगता है कि आप घोटालों के मामले में लालू से भी अधिक बड़ा दान लेने वाली हस्ती हैं।