No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

विश्वकर्मा पूजा 2025: इन दिल छू लेने वाले संदेशों से अपनों को कहें शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं: भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार, 17 सितंबर को मनाई जाएगी। इस खास दिन पर, आप अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों को यह प्यारा संदेश भेजकर विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes:
हर वर्ष 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है, विशेष रूप से उन लोगों द्वारा जिनका कार्य मशीनों, औजारों या तकनीकी उपकरणों से जुड़ा होता है। वे भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पूजन करते हैं।

भगवान विश्वकर्मा को ज्ञान, तकनीक, सृजन और रचनात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर आप अपने मित्रों, रिश्तेदारों, सहकर्मियों और परिवारजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं – चाहे वे इंजीनियर हों, आर्किटेक्ट, कलाकार, सोनार, बढ़ई, किसान, फैक्ट्री मालिक हों या मजदूर। विश्वकर्मा पूजा के इस पावन पर्व पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करें और इस रचनात्मक ऊर्जा का उत्सव मनाएं।

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि.
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!

निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते.

तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! 

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! 

ओम आधार शक्तपे नम:। ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:। पृथिव्यै नम:।
आप और आपके परिवार पर भगवान विश्वकर्मा का आशीष बना रहे।
आपकी तरक्की और उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !

आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।
Happy Vishwakarma Puja!

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपता.
विश्वकर्मा जयंती 2025 की हार्दिक शुभकामना

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.