
पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की पोल खोल दी। इलियास कश्मीरी ने स्वीकार किया कि दिल्ली और मुंबई में हुए आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड मसूद अजहर था। एक वीडियो में उसने बताया कि संगठन का सरगना मसूद अज़हर संसद हमले और 26/11 मुंबई हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड था।
इलियास कश्मीरी ने न केवल मसूद अज़हर की आतंकी गतिविधियों की पुष्टि की, बल्कि यह भी खुलासा किया कि जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने बालाकोट और बहावलपुर में थे। पाकिस्तान ने बार-बार इनकार किया है कि वह अपनी धरती पर आतंकियों को पनाह देता है, लेकिन इलियास के कबूलनामे ने उसकी असलियत को प्रकट कर दिया। उसने बताया कि अज़हर का ठिकाना बालाकोट में था, जिसे 2019 में भारत ने हवाई हमलों में निशाना बनाया था।