No menu items!
Friday, September 19, 2025
spot_img

Latest Posts

“भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर बोले संजय राउत: ‘तो बाहर निकलो’ बयान से मचा राजनीतिक हलचल”

Monday Box Office Collection Report: ‘मिराय’ की तूफानी रफ्तार जारी, ‘डेमन स्लेयर’ भी मजबूत, ‘बागी 4’ और ‘बंगाल फाइल्स’ फिसड्डी साबित

सोमवार को एक बार फिर सिनेमाघरों में चल रही ज्यादातर फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। जहां कुछ फिल्में मंडे टेस्ट में टिकी रहीं, वहीं कुछ ने उम्मीद से काफी कम कमाई की। एक नजर डालते हैं सोमवार यानी 15 सितंबर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर:

‘मिराय’ की रफ्तार बरकरार

तेजा सज्जा और मंचू मनोज स्टारर ‘मिराय’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले तीन दिनों में क्रमशः 13 करोड़, 15 करोड़ और 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, चौथे दिन यानी सोमवार को फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की।
कुल कमाई (4 दिन): 50.60 करोड़ रुपये

‘डेमन स्लेयर’ का एनिमे जादू बरकरार

जापानी एनिमे फिल्म ‘डेमन स्लेयर’ को भी भारत में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने पहले तीन दिनों में क्रमशः 13.25 करोड़, 13.25 करोड़ और 14.5 करोड़ रुपये कमाए।

सोमवार को फिल्म ने 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
कुल कमाई (4 दिन): 44.50 करोड़ रुपये

‘बागी 4’ की गिरती चाल

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में है, लेकिन फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है। पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ का कारोबार करने के बाद अब इसके नंबर घटते जा रहे हैं।

सोमवार (11वें दिन) को फिल्म ने सिर्फ 75 लाख रुपये की कमाई की।
कुल कमाई (11 दिन): 50.40 करोड़ रुपये

‘द बंगाल फाइल्स’ की धीमी रफ्तार

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ विवादों के बीच तो सुर्खियों में रही, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

दूसरे सोमवार को फिल्म ने केवल 27 लाख रुपये की कमाई की।
कुल कमाई (11 दिन): 14.37 करोड़ रुपये

‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ की मजबूती बरकरार

हॉलीवुड हॉरर फ्रेंचाइज़ी की ये आखिरी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। पहले हफ्ते में 67 करोड़ रुपये कमाने के बाद इसका कलेक्शन धीरे-धीरे घटा है, लेकिन अब भी ठीकठाक है।

सोमवार को फिल्म ने 73 लाख रुपये कमाए।
कुल कमाई (11 दिन): 75.77 करोड़ रुपये

‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ बनी ब्लॉकबस्टर

कल्याणी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा’ ने रिलीज़ के तीसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई जारी रखी है।

सोमवार (19वें दिन) को फिल्म ने 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
कुल कमाई (19 दिन): 122.05 करोड़ रुपये

निष्कर्ष:

सोमवार के कलेक्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि ‘मिराय’ और ‘लोका: चैप्टर 1’ फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सबसे मजबूत खिलाड़ी बनी हुई हैं। वहीं, ‘डेमन स्लेयर’ की पकड़ भी बरकरार है। इसके उलट, ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसे बड़े नाम वाली फिल्में मंडे टेस्ट में फेल होती दिखीं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.