No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

टाटा पावर को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद निवेशकों की नजरें स्टॉक पर टिक गईं, शेयर में आई बेचवाली

Suzlon Energy Shares: विंड एनर्जी कंपनी सुजलॉन ग्रुप (Suzlon Group) को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) से 838 मेगावाट का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो कंपनी के लिए वित्तीय वर्ष 2026 तक का अब तक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर है। इस खबर के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुजलॉन के शेयर 1.3% की तेजी के साथ 59 रुपये तक पहुंच गए, जिससे निवेशकों में उत्साह देखा गया।
कंपनी को मिले ऑर्डर का विवरण
यह प्रोजेक्ट टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) के फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) का हिस्सा है। इस ऑर्डर के तहत सुजलॉन के 3 मेगावाट सीरीज के विंड टर्बाइन लगाए जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 838 मेगावाट होगी। यानी इस परियोजना में कुल 266 विंड टर्बाइन (Suzlon S144 मॉडल) लगेंगे, जिनमें से हर एक की क्षमता 3.15 मेगावाट होगी। ये टर्बाइन कर्नाटक (302 मेगावाट), महाराष्ट्र (271 मेगावाट) और तमिलनाडु (265 मेगावाट) तीन राज्यों में लगाए जाएंगे। यह परियोजना एसजेवीएन और एनटीपीसी को दिए गए FDRE कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत है।

कंपनी की प्रतिक्रिया
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी 2045 तक 100% क्लीन एनर्जी हासिल करने की दिशा में काम कर रही है। हमें अपने एडवांस्ड ‘मेड इन इंडिया’ विंड टेक्नोलॉजी के साथ इस मिशन का हिस्सा बनने पर गर्व है। यह तीसरा रिपीट ऑर्डर हमारी भारत में ऊर्जा परिवर्तन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम भरोसेमंद और किफायती एनर्जी सॉल्यूशंस विकसित करेंगे।”

सुजलॉन के CEO जेपी चलासानी ने कहा, “TPREL हमें अपना भरोसेमंद पार्टनर मानती है और हमें बेहतर टेक्नोलॉजी तथा समय पर ऑर्डर पूरा करने की उम्मीद है। TPREL ऐसे बेंचमार्क बनाने में विश्वास रखती है जो पूरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाए। यह साबित करता है कि विंड एनर्जी 24 घंटे क्लीन एनर्जी देने में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभा रही है।”

डिस्क्लेमर:
यह जानकारी केवल सूचना के लिए प्रदान की गई है। मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन होता है। निवेश करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। ABPLive.com निवेश के लिए कोई सलाह नहीं देता।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.