No menu items!
Friday, November 28, 2025
spot_img

Latest Posts

T20I में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट: रबाडा की एंट्री ने मचाया बवाल

T20I मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है, इसके बारे में जानकारी देने के लिए दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 70 रन दिए थे।

टी20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर कब होगा, यह किसी को नहीं पता। इस फॉर्मेट ने किसी को भी बख्शा नहीं है, जैसा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में साबित हो गया है। विश्व के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा ने इस मैच में 4 ओवर में 70 रन देकर धमाकेदार प्रदर्शन किया। यह एक दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के लिए सबसे महंगा स्पेल था। नीचे उन गेंदबाजों की सूची दी गई है, जिन्होंने एक टी20 मैच में सबसे अधिक रन दिए हैं।

बता दें कि इस टी20 मैच में इंग्लैंड ने 304 रन बनाए थे (टी20 में सबसे अधिक रन बनाने वाली पारी)। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई और 146 रनों के विशाल अंतर से मैच हार गई।

टी20 में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज।

किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड गाम्बिया के मूसा जोबारटे के नाम है, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 93 रन दे डाले थे. दूसरे नंबर पर आयरलैंड के लियाम मैककार्थी हैं, जिन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन लुटाए थे. श्रीलंका के चंद्रशेखरा रजिता हैं. उनके 4 ओवरों के स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 75 रन बटोर लिए थे.

स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर बार्कले सोल ने एक ही मैच में 72 रन लुटाए हैं. इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर 2 खिलाड़ी हैं. तुर्की के टी तुरन और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, दोनों ने एक ही मैच में 70 रन दिए हैं.

  • 93 रन – मूसा जोबारटे – गाम्बिया (बनाम जिम्बाब्वे)
  • 81 रन – लियाम मैककार्थी – आयरलैंड (बनाम वेस्टइंडीज)
  • 75 रन – चंद्रशेखरा रजिता – श्रीलंका (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
  • 72 रन – क्रिस्टोफर सोल – स्कॉटलैंड (बनाम न्यूजीलैंड)
  • 70 रन – टी तुरन – तुर्की (बनाम चेक रिपब्लिक)
  • 70 रन – कगिसो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)

इंग्लैंड ने इतिहास रचा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने 304 रन बनाए. किसी टी20 पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने वाला इंग्लैंड सिर्फ तीसरा देश बना है. उससे पहले जिम्बाब्वे (344 रन) और नेपाल (314 रन) ऐसा कर चुके हैं. इस मैच में फिल साल्ट ने 60 गेंद में 141 रन की पारी खेली. उनसे भी ज्यादा सुर्खियां जोस बटलर ने बटोरीं, जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन बनाए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.