मैंने प्यार किया’ की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी अदाओं और खूबसूरती से फैंस के दिलों पर राज किया था. अब उनकी बेटी अवंतिका दसानी भी उसी राह पर चल रही हैं और ग्लैमरस तस्वीरों से सोशल मीडिया पर छा रही हैं.

भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी ने साल 2022 में ‘मिथ्या’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. एक्ट्रेस न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी बेमिसाल खूबसूरती से भी फैंस का दिल जीत रही हैं. सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी ग्लैमरस तस्वीरें साफ बताती हैं कि खूबसूरती में अवंतिका, मां भाग्यश्री से बिल्कुल भी कम नहीं हैं.

रेड ब्रालेट के साथ मैचिंग ब्लेज़र और पैंट में अवंतिका दसानी का ग्लैमरस अवतार देखने लायक है. खुले बालों ने उनके स्टनिंग लुक को और भी परफेक्ट बना दिया.

ब्लैक कलर की इस ड्रेस में अवंतिका कहर ढा रही हैं. इस ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट स्टड्स और लाइट मेकअप चुना है.

ग्रीन कॉर्सेट के साथ डार्क ग्रीन फ्लोरल ब्लेज़र पहने अवंतिका दसानी का लुक बेहद क्लासी और स्टाइलिश नजर आ रहा है.

पिंक कलर की इस फ्रॉक में एक्ट्रेस बिल्कुल बार्बी डॉल लग रही है. उनकी ये सनकिस्ड फोटो फैंस को उनका दीवाना करने के लिए काफी है.

इस सिल्वर शिमरी शॉर्ट ड्रेस में अवंतिका बेहद ग्लैमरस लगी रही हैं. काला चश्मा पहने एक्ट्रेस अपना स्टनिंग अवतार फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

कट स्लीव्स वाले ब्लेजर के साथ मैचिंग बॉटम पहने अवंतिका बहुत जच रही हैं. इस फोटो में भाग्यश्री के साथ पोज देते हुए वो बिल्कुल अपनी मां जैसी ही दिख रही हैं.

ट्रेडिशनल लुक में भी अवंतिका दसानी का अंदाज़ काबिले-तारीफ है. पिंक साड़ी में एक्ट्रेस बेहद ग्रेसफुल और प्यारी नजर आ रही हैं.

गोल्डन कलर का हैवी लहंगा पहने एक्ट्रेस बहुत हसीन दिख रही हैं. मैचिंग जूलरी उनकी खूबसूरती में इजाफा कर रहा है.

साड़ी में तो अवंतिका बेहद जचती हैं. इस व्हाइट फ्लोरल साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग चोकर के साथ स्टाइल किया है.

येलो फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ अवंतिका हैवी वर्क वाला ब्लाउज पहने दिख रही हैं. बालों में गजरा लगाकर उन्होंने अपने लुक को क्लासी टच दिया है.