No menu items!
Tuesday, January 27, 2026
spot_img

Latest Posts

UAE कप्तान मुहम्मद वसीम की कहानी: क्यों छोड़ा पाकिस्तान, कैसे बने यूएई के लीडर

एशिया कप 2025 में यूएई का पहला मैच भारत के साथ खेलने जा रहा है, जो एक मजबूत टीम है (IND vs UAE). इस टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के पंजाब में जन्म लिया था।

एशिया कप 2025 में यूएई टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम हैं. टीम का पहला मैच भारत जैसी मजबूत टीम के साथ है, जिन्हें वह टक्कर दें तो बहुत बड़ी बात होगी. हालांकि कप्तान मुहम्मद वसीम एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, वह 56 मैचों में टीम की कमान संभाल चुके हैं. उनकी कप्तानी में यूएई ने दुबई में न्यूजीलैंड को पराजित किया था.

मुहम्मद वसीम ने 5 अक्टूबर, 2021 को यूएई के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू मैच खेला। इसके कुछ महीने बाद (5 फरवरी, 2022), उन्हें वनडे मैच में भी अपना पहला मौका मिला। पिछले कुछ समय में ही उन्होंने यूएई के लिए खेलने की पात्रता हासिल की थी, और उन्हें पाकिस्तान से यूएई आने का मौका मिला था।

31 वर्षीय मुहम्मद वसीम का जन्म पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज वसीम 2021 में यूएई के लिए खेलने के योग्य हुए क्योंकि वह 3 साल से अधिक समय से वहां रह रहे थे। बता दें कि वह एक टूर्नामेंट में खेलने पहली बार यूएई आए थे, वह 3 बार विजिट वीजा पर गए। मुदस्सिर अली की नजर उन पर पड़ी, उन्होंने वसीम को जॉब दी लेकिन बाद में इसे छोड़कर पूरा ध्यान क्रिकेट पर फोकस करने के लिए कहा.

टी20 रिकॉर्ड के अनुसार, उन्होंने अपने करियर के लगभग 4 साल में 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इन मैचों में, उन्होंने 37.94 की औसत से 2922 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। मुहम्मद वसीम ने एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, उन्होंने 2023 में कुल 101 छक्के मारे थे।

कप्तानी रिकॉर्ड के विषय में बात करें तो, मुहम्मद वसीम ने 2023 से 2025 के बीच 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से यूएई ने 34 मैच जीते हैं और 22 हारे हैं. उनकी जीत प्रतिशत 60.71 का है.

मुहम्मद वसीम मुंबई इंडियन अमीरात के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलते हैं। उन्होंने इस टीम में 33 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 871 रन बनाए हैं। उन्होंने लंका प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेला है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.