प्रीति झंगियानी, जिन्होंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में अपनी पहचान बनाई थी, वे लंबे समय से लाइमलाइट से दूर रह रही थीं. हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में शामिल होकर नजर आईं और उसी के फोटोज में भी उनकी तस्वीरें सामने आईं हैं।

2000 की कल्ट क्लासिक फिल्म ‘मोहब्बतें’ और ‘चांद के पार चलो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं प्रीति झंगियानी एक दौर में फैंस के दिलों की धड़कन रही हैं. एक्ट्रेस अब 45 साल की हो चुकी हैं और उनकी जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी हो गया है. एक अवॉर्ड से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उन्हें देखकर पहचानना मुश्किल है.

7 सितंबर को मुंबई में फिल्मी सितारों से भरी शाम गुजरी। फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सेलेब्स ने धमाल मचाया। उस समय प्रीति झिंगियानी भी इवेंट में उपस्थित थीं।

इस दौरान रेड कलर की साड़ी में प्रीति गजब ढा रही थीं. उनका ये लुक सबसे हटके लग रहा था.

एक्ट्रेस ने गोल्डन शिमरी स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ साड़ी का जूड़ा किया था। रेड और गोल्डन की यह कॉम्बिनेशन बहुत ही शानदार दिख रही थी।

लीफ डिजाइन वाले गोल्डन ईयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाए प्रीति बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

माथे पर लाल टीका, हल्का मेकअप और खुले बालों के साथ प्रीति ने अपना लुक पूरा किया था. अभिनेत्री बहुत आकर्षक लग रही थी।

एक्ट्रेस फोटोज में कभी हाथ जोड़ती दिखीं तो कभी मुस्कुराकर पोज देती नजर आईं.

