No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

भारत के साथ ये 3 टीमें भी एशिया कप 2025 की प्रबल दावेदार, जानिए क्या है इनकी ताकत

Asia Cup 2025: एशिया कप 9-28 सितंबर तक खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीम हिस्सा ले रही होंगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी.

एशिया कप का महामुकाबला अब बस शुरू होता ही वाला है। 9 सितंबर से इस आठ टीमों के टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है, जो 28 सितंबर तक चलेगा। भारत गत चैंपियन है और अपना नौवां एशिया कप खिताब जीतने की उम्मीद रखता है, जबकि दूसरी टीमें जैसे बांग्लादेश, अफगानिस्तान आदि इस ट्रॉफी को जीतने का इरादा रखती हैं। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ओमान, UAE, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं। टीमों के स्क्वाड और क्रिकेटरों के फॉर्म के आधार पर देखा जा सकता है कि कौन सी 3 टीम एशिया कप जीतने की सबसे अच्छी तैयारी कर रही हैं।

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया एक उत्कृष्ट दस्ते के रूप में प्रस्थित होगी जो गत चैंपियनशिप में भाग लेगी। भारतीय दल का प्रदर्शन शानदार रहा है, जिसने पिछले 40 टी20 मैचों में 35 जीत हासिल की हैं। टी20 रैंकिंग में भारत नंबर-1 पर है, जबकि सूर्यकुमार यादव के कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले एक साल में कोई भी टी20 सीरीज नहीं हरी है। स्क्वाड में हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप खिलाड़ियों की भरमार भी भारत की जीत की दृढ़ दावेदारी को पुष्टि कर रही है।

श्रीलंका

6 बार एशिया कप चैंपियन बनने वाली श्रीलंका टीम अब भी चैलेंजर्स की सूची में शामिल नहीं है। 2022 के खिताब के लिए वे कड़ी मेहनत करेंगे। पथुम निसांका, कुसम मेंडिस, कामिंदु मेंडिस जैसे अभियंताओं के साथ, श्रीलंका कोई कमी नहीं है। कप्तान चरिथ असलंका ने भी बढ़िया ढंग से टीम का नेतृत्व किया है। श्रीलंका ने अपने सातवें एशिया कप खिताब के लिए बड़ा दावा लगाया है।

बांग्लादेश

जबसे बांग्लादेश टी20 टीम की कप्तानी लिटन दास के हाथों में आई है, उसके प्रदर्शन में सुधार देखा गया है। बांग्लादेश चाहे टी20 रैंकिंग में दसवें नंबर की टीम हो, लेकिन लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश तं पिछले 8 टी20 मैचों में सिर्फ एक बार हारी है। बांग्लादेश पहले भी उलटफेर करती रही है, इस बार बढ़िया फॉर्म से खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा होगा। 2012 और 2018 एशिया कप का फाइनल भी खेल चुकी है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ महीनों पहले तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। उसने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेली गई टी20 सीरीज में भी हारें थी। लेकिन सलमान आगा के कप्तान बनने के बाद, टीम ने टी20 मैचों में सुधार दिखाया है। पाकिस्तान ने पिछले 4 में से 3 टी20 सीरीज जीती हैं और हाल ही में वह ट्राई सीरीज में दबदबा बनाया। खासकर, बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाल ने ट्राई सीरीज में 10 विकेट लेकर धाक जमाया। यूएई के पिचों पर पाकिस्तान की टीम को उम्मीदें होंगी।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.