No menu items!
Sunday, September 21, 2025
spot_img

Latest Posts

“PhysicsWallah का IPO लॉन्च के करीब, सेबी को सौंपे गए ड्राफ्ट दस्तावेज़”

PhysicsWallah IPO: अलख पांडेय के नेतृत्व में देश की पहली एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला ने अपने IPO लॉन्च करने के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं।

भारत की पहली एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। अलख पांडेय (Alakh Pandey) की अगुवाई वाली इस कंपनी ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए हैं। शनिवार को जमा कराए गए इस अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) के मुताबिक, प्रस्तावित आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत 720 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचे जाएंगे.

दोनों प्रमोटर शेयर बेचेंगे।

कंपनी के दोनों प्रोमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब ओएफएस के जरिए 360 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. फिलहाल, दोनों के पास कंपनी में 40.35-40.35 परसेंट की हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर शेयर बाजार में PhysicsWallah की जल्द ही डेब्यू होने वाली है. 

नोएडा की इस कंपनी ने मार्च में सेबी के पास गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिए आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए और जुलाई में मार्केट रेगुलेटर की मंजूरी मिल गई. इसके बाद कंपनियों को RHP फाइल करने से पहले एक अपडेटेड DRHP दाखिल करना जरूरी है. चूंकि कंपनी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग का रास्ता चुना, जिसमें IPO डिटेल्स के पब्लिक डिस्क्लोजर की जरूरत नहीं होती है. ये रूट आजकल भारतीय फर्मों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.

किस काम में होगा पैसों का इस्तेमाल?

फिजिक्सवाला ने बताया कि नए इश्यू से आए 460.5 करोड़ रुपये का निवेश नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के लिए किया जाएगा, साथ ही 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा सेंटर्स के लीज पेमेंट के लिए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने अपनी सहायक कंपनी जाइलम लर्निंग में 47.2 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बताई है, जिसमें नए सेंटर्स के लिए 31.6 करोड़ रुपये और लीज के भुगतान और हॉस्टल के लिए 15.5 करोड़ रुपये का खर्च शामिल हैं। इसके अलावा, 33.7 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक को उसके सेंटर्स के लीज पेमेंट के लिए दिए जाएंगे, 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए, 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग के लिए और 26.5 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने में खर्च करने का प्लान हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.