एशिया कप 2025 के लिए यूएई टीम की घोषणा कर दी गई है। यूएई अपना पहला मैच 10 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलेगा।

एशिया कप के लिए आठवीं और अंतिम टीम ने भी अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने 17 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है, टीम की कप्तानी मोहम्मद वसीम को सौंपी गई है। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा और UAE अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को भारत के खिलाफ मैच से करेगा। वसीम, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में भी यूएई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। ट्राई सीरीज में खेल रहे सभी खिलाड़ियों को एशिया कप स्क्वाड में रखा गया है। वहीं मतिउल्लाह खान और सिमरनजीत सिंह के रूप में 2 नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। मतिउल्लाह खान इसी साल मई के बाद UAE टीम में वापसी कर रहे होंगे, वहीं सिमरनजीत सिंह ने यूएई के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2024 में खेला था.
एशिया कप के लिए UAE की टीम: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान
2016 के बाद पहली बार एशिया कप में UAE खेलेगा।
यूएई ने अब तक तीन बार एशिया कप में हिस्सा लिया है, लेकिन 2016 के बाद उसने कभी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है. वैसे तो एशिया कप 2025 की मेजबानी BCCI के पास है, लेकिन पाकिस्तान के साथ न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने के कारण बीसीसीआई ने UAE में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने पर हामी भरी थी.
यूएई की बात करें तो उसे एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप A में रखा गया है. उसका पहला मैच 10 सितंबर को भारत, 15 सितंबर को ओमान और 17 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा.