श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन दिलीप ट्रॉफी में उनका बल्ला चलना नहीं हुआ. एशिया कप से पहले अय्यर का बल्ला अब चुपचाप है.

दुलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में श्रेयस अय्यर के नाम पर काफी चर्चा हो रही थी। लेकिन इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल मुकाबले में कोई विशेष प्रदर्शन नहीं किया। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच मुकाबला हो रहा है। इस मैच में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। श्रेयस अय्यर टीम की पांचवीं नंबर पर बल्लेबाजी करने गए थे, लेकिन उन्होंने अधिक समय तक मैदान पर नहीं खेल पाए।
दिलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का असफल प्रदर्शन।
दिलीप ट्रॉफी के पश्चिमी क्षेत्र के लिए सेमीफाइनल के पहले इनिंग्स में श्रेयस अय्यर ने बड़ा स्कोर नहीं बना सके। अय्यर ने 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इस छोटे से पारी में अय्यर ने चार चौके लगाए। अय्यर इस मैच में तेज़ बल्लेबाजी करने उतरे थे, लेकिन यह खिलाड़ी खलील अहमद की गेंद को सही तरह से नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।

एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम में नहीं चुना गया था. टीम के ऐलान के वक्त चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से अय्यर के बारे में पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था कि इसमें श्रेयस की कोई गलती नहीं है, लेकिन हम भी मजबूर हैं. अय्यर को अभी कुछ समय इंतजार करना चाहिए.
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए शानदार बल्लेबाजी भी की थी और टीम को 11 साल बाद आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचाया था. अय्यर पंजाब की टीम को केवल फाइनल जिताने से चूक गए. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, लेकिन आईपीएल में दमदार परफॉर्मेंस के बाद भी इस खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया गया था. अब एशिया कप से पहले दिलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में अय्यर का बल्ला खामोश रहा है.

