2025 में बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी ने एसटीईटी कराने की मांग की थी पहले टीआरई-4 से. 16 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है. खबर की पूरी जानकारी के लिए विवरण पढ़ें.

शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थियों के लिए नीतीश सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। चौथे चरण की शिक्षक भर्ती से पहले एसटीईटी (STET 2025) का आयोजन किया जाएगा। 8 सितंबर से इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। बिहार में शिक्षक बनने वाले अभ्यर्थी लगातार टीआरई-4 से पहले एसटीईटी कराने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ली जाएगी। परीक्षा के नतीजे 1 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा होगा। STET के परिणाम जारी होने के बाद, बिहार लोक सेवा आयोग टीआरई-4 की परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित करेगा। 16 दिसंबर से 19 दिसंबर तक टीआरई-4 की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के परिणाम 20 जनवरी से 24 जनवरी तक घोषित किए जाएंगे।