तियानजिन में हो रहे SCO Summit 2025 में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में पहुंचे. दोनों नेताओं की मुलाकात ऐसे समय में हुई जब अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बढ़ाया है.चीन के तियानजिन शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन चल रहा है। सोमवार को समिट का सबसे महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान, ईरान और मध्य एशियाई देशों सहित सभी सदस्य देशों के नेताओं ने साझा हितों और मौजूदा वैश्विक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। इस सत्र के बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में बैठे और बाहर निकले।

पीएम मोदी ने कार में सफर के दौरान की एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “एससीओ समिट के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पुतिन और मैं साथ में हमारी द्विपक्षीय बैठक के स्थल तक गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ही बेहद ज्ञानवर्धक होती है। इस तस्वीर को भारत-रूस रिश्तों की मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है। दोनों नेताओं के बीच जल्द ही द्विपक्षीय वार्ता होने वाली है। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर दबाव बढ़ाया जा रहा है। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि भारत रूस से तेल खरीद कर अमेरिका के प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रहा है।