लाबुबू डॉल: 2025 में ‘लाबुबू’ ने इतनी अधिक संख्या में बिकी कि पॉप मार्ट इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ वांग निंग (Wang Ning) का नेटवर्थ 24000 करोड़ के पार पहुंच गया है।

Labubu Doll: हाल ही में चीनी गुड़िया ‘लाबुबू’ मार्केट में काफी प्रसिद्ध हो गई है. इसमें नुकीले कान, दांत, शरारती मुस्कान, गोल-गोल सी आंखें हैं, जिन्हें देखकर आपको अजीब सा एहसास होता है. लोगों में इसका खूबसूरती में क्रेज देखने को मिला है. आम लोग से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक इसे खरीद रहे हैं और इसे एक्सेसरीज के तौर पर उपयोग कर रहे हैं. आज के समय में यह पॉप कल्चर का एक हिस्सा बन गई है. चीन की प्रमुख कंपनी पॉप मार्ट ने इस छोटी ‘लाबुबू’ गुड़िया को बनाया है, जिससे पूरी दुनिया में एक उत्साह फैला है और कंपनी के सीईओ की किस्मत चमक गई है।
अलीबाबा के जैक मा को पीछे छोड़कर निंग आगे बढ़े।
साल 2025 में ‘लाबुबू’ डॉल इतनी ज्यादा मात्रा में बिकी कि पॉप मार्ट इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ वांग निंग (Wang Ning) की नेटवर्थ में इसका असर दिखने लगा। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निंग अब अलीबाबा के जैक मा से भी अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 27.5 अरब डॉलर (24,240 करोड़ रुपये) है और वे चीन के टॉप 10 अमीर लोगों में से आठवें स्थान पर हैं। फोरब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, निंग की दौलत में यह इजाफा ‘लाबुबू’ की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री से हुआ है। इसके कारण कंपनी की मार्केट कैप में भी 435.7 अरब हांगकांग डॉलर (56 अरब डॉलर) का तगड़ा उछाल आया है।
अमेरिका में एक चीनी कंपनी का बहुत बड़ा प्रचलन है।
लाबुबू डॉल के चलते वांग निंग की कंपनी भी अमेरिका में धीरे-धीरे प्रसिद्ध हो रही है। वहां पॉप मार्ट का मोबाइल ऐप सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन चुका है। कुछ ही घंटों में निंग की संपत्ति में वृद्धि हो गई और उसकी बिक्री से 1.6 अरब डॉलर (लगभग 13 हजार करोड़ रुपये) का लाभ हुआ। 1987 में चीन के हेनान प्रांत में जन्मे निंग ने 2010 में पॉप मार्ट की शुरुआत की थी, जो छोटे-छोटे खिलौने ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में बेचती है। यह स्थिति उनके ग्राहकों को उत्साहित करती है और लम्बे समय तक रोमांचित रखती है।
कई सेलेब्रिटीज की बनी फेवरेट
‘लाबुबू’ गुड़िया का क्रेज अब भी स्थिर है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियों अनन्या पांडे और शिल्पा शेट्टी से लेकर रिहाना, ब्लैकपिंक की लिसा, किम कार्दशियन, दुआ लिपा, सिंगापुर की सोशलाइट जेमी चुआ जैसी महिला सेलेब्रिटीज की यह गुड़िया पसंदीदा है। इसके तेजी से बढ़ते डिमांड से पता चलता है कि यह गुड़िया कितनी लोकप्रिय है। ब्रिटेन में इस गुड़िया की खरीद पर ग्राहकों की भीड़ हो गई। इसे रोकने के लिए गुड़िया की बिक्री रोक दी गई। कई जगहों पर दुकानदारों और ग्राहकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी कदम उठाए गए हैं।