परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ का पहला दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाई किया और किन रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, इसके बारे में यहां जानें।’स्त्री 2′ जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में जॉन अब्राहम की ‘तेहरान’ को ओटीटी पर रिलीज किया है. अब यह बैनर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ को 29 अगस्त को थिएटर्स में लाने वाला है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ के बाद और जाह्नवी कपूर ‘देवारा पार्ट 1’ के बाद अपनी लवस्टोरी फिल्म के जरिए फैंस के सामने आ रहे हैं। थिएटर में पहले से मौजूद ‘वश लेवल 2’, ‘कुली’, ‘वॉर 2’, ‘हृदयपूर्वम’ और ‘लोकाह’ के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर रही है, इसका अनुसरण करें।
‘परम सुंदरी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने सेकण्ड्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर 7:05 बजे तक 3.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सेकण्ड्स पर उपलब्ध ये आंकड़ा अभी तक निर्धारित नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
‘परम सुंदरी’ ने तोड़ा सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन फिल्मों का ओपनिंग डे रिकॉर्ड
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुछ पिछली फिल्में फिजूल हो गईं हैं, जबकि कुछ कुछ अच्छी मोशन कर रही हैं।
जबरिया जोड़ी- 2.70 करोड़
अ जेंटलमैन- 4.04 करोड़
इत्तेफाक- 4.05 करोड़
योद्धा- 4.25 करोड़
हंसी तो फंसी- 4.65 करोड़
फिल्म का कलेक्शन अभी तक कम है लेकिन इसे शायद ‘बार बार देखो’ (6.81 करोड़) और ‘कपूर एंड सन्स’ (6.85 करोड़) के पास पहुंचने की संभावना है।
‘परम सुंदरी’ का बजट और डायरेक्शन
बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को 40-50 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. इस फिल्म में उत्तर भारत के एक लड़के और दक्षिण भारत की एक लड़की की प्रेम कहानी दिखाई गई है.


