Uttarakhand News: करीब डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की रणनीति तैयार की।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा बुधवार, 27 अगस्त 2025 को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचीं। यह उनका लगभग डेढ़ साल बाद राज्य का दौरा था। उनके स्वागत के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
कुमारी शैलजा के देहरादून पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान संगठन की मौजूदा गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। लंबे समय बाद हुई इस मुलाकात को आगामी चुनावी तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
कुमारी शैलजा ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि कांग्रेस के ‘सृजन’ कार्यक्रम के तहत संगठनात्मक मजबूती को लेकर जिला स्तर पर नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, प्रगट सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
2027 विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कुमारी शैलजा ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं, सरकार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और मौजूदा सरकार की भ्रष्टाचारपूर्ण एवं जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने बेनकाब करें।
गौरतलब है कि कुमारी शैलजा का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस पार्टी अभी से चुनावी रणनीति को मजबूत करने में जुट गई है। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तराखंड की सभी पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिससे कांग्रेस के सामने एक बड़ी चुनौती है।
