No menu items!
Friday, September 19, 2025
spot_img

Latest Posts

‘वोटर अधिकार यात्रा: राहुल गांधी ने दावा किया कि उन्हें हैरान कर दिया- ‘सच कहूं तो मजा आ रहा है, बच्चों को सुनाते हुए…’.

बिहार में मतदाता अधिकार यात्रा: राहुल गांधी ने कहा कि मैं सच कहूं तो बिहार में यह यात्रा करने से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, मैंने किसी अन्य राज्य में इतना मजा नहीं किया है।बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के 12वें दिन गुरुवार (28 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक दिन पहले ही जानकी मंदिर में दर्शन की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि उस समय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए परमिशन नहीं दी थी।वोटर अधिकार यात्रा के तहत सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सभी आप याद रखें कि आजादी से पहले आपको क्या कहा जाता था, अछूत कहा जाता था। ये लोग सभी से आपका हक छीनना चाहते हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि ये गरीबों के वोट चोरी करना चाह रहे हैं, क्योंकि ये आपकी आवाज़ को दबाना चाहते हैं। इसमें एक भी आमिर आदमी नहीं है, लेकिन हम लोग इसे होने नहीं देंगे.

राहुल गांधी का हैरान कर देने वाला दावा

राहुल गांधी ने इस दौरान दावा किया कि मेरे पास छोटे-छोटे बच्चे आ रहे हैं और कान में कह रहे हैं कि बीजेपी वोट चोरी कर रही है। हमने अब तक सिर्फ कर्नाटक का सबूत दिया है और आने वाले समय में लोकसभा का भी सबूत देंगे और बाकी अन्य राज्यों का भी सबूत देंगे। हम दिखा देंगे कि भाजपा वोट चोरी करके चुनाव जीतती है। जय बिहार जय हिन्द।

‘बिहार में यात्रा करके मुझे बहुत मजा आ रहा’

उन्होंने आगे कहा कि सच कहूं तो बिहार की यह यात्रा मेरे लिए बेहद आनंददायक रही है। जितना आनंद मुझे यहां मिला, उतना किसी और राज्य में नहीं आया। बिहार के लोगों की राजनीतिक समझ वाकई अलग और गहरी है। गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में विपक्ष की यह यात्रा विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.