No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

Maruti Suzuki ई-विटारा जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली है। कीमत कितनी हो सकती है, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें।

Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति सुजुकी e-Vitara का निर्माण भारत में आरंभ हो चुका है। चलिए, हम इसकी प्राक्तित कीमत, विशेषताएं, बैटरी और रेंज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e-Vitara भारत में अब चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अगस्त, 2025 को गुजरात के हंसलपुर प्लांट में e-Vitara के प्रोडक्शन को हरी झंडी दिखाई। इसी प्लांट से न सिर्फ भारतीय बाजार के लिए बल्कि 100 से ज्यादा देशों में इस कार का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। e-Vitara को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाया गया था और तभी से लोग इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे थे। अब प्रोडक्शन शुरू हो चुका है, तो माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग जल्द ही हो सकती है।

 कितनी हो सकती है कीमत?

कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि e-Vitara की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होकर 25 लाख रुपये तक जा सकती है. इस प्राइस रेंज में यह इलेक्ट्रिक कार मिड-सेगमेंट और प्रीमियम सेगमेंट दोनों के ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है.

डिजाइन और इंटीरियर फीचर्स

मारुति सुजुकी e-Vitara का डिज़ाइन आधुनिक और शक्तिशाली है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, Y-शेप DRLs, LED टेललाइट्स और 18-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स हैं। कार का इंटीरियर भी उत्कृष्ट है, जिसमें ब्लैक और टैन ड्यूल-टोन केबिन, लेयर्ड डैशबोर्ड और सेमी-लेदरेट सीट्स शामिल हैं। e-Vitara में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ग्लास रूफ, इंफिनिटी साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे एडवांस्ड फीचर्स हैं। साथ ही, एम्बिएंट लाइटिंग और PM2.5 एयर फिल्टर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

बैटरी और रेंज

मारुति ने e-Vitara को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिनमें 49 kWh और 61 kWh वाले ऑप्शन शामिल हैं। दोनों बैटरी पैक एक ही इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़े होंगे, जो फ्रंट-व्हील ड्राइव करेगा। 49 kWh बैटरी पैक 144 PS की पावर और 192.5 Nm टॉर्क उत्पन्न करेगा, जबकि 61 kWh बैटरी पैक 174 PS की पावर और 192.5 Nm टॉर्क उपलब्ध करेगा। इसके अलावा, 61 kWh वाले मॉडल का रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगा।

    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.