No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

अर्शदीप सिंह के सामने सुनहरा मौका, 2025 एशिया कप में रच सकते हैं नया इतिहास

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी। इस दौरान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. जहां उसका सामना यूएई से होगा. इस मैच में अगर भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मैदान पर उतरते हैं तो, उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. अर्शदीप सिर्फ एक विकेट लेते ही वो कारनामा कर देंगे, जो आज तक किसी और भारतीय गेंदबाज ने नहीं किया है.

अर्शदीप सिंह इतिहास रच सकते हैं।

अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज होने का गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने सिर्फ 63 मैचों में 99 विकेट लिए हैं, औसत 18.30 के साथ। अर्शदीप ने यूएई के खिलाफ एक विकेट लेने पर इतिहास रच दिया है। उन्हें क्रिकेट के इतिहास में पहले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका मिलने वाला है, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने का सपना देखा है।

भारतीय टीम का फुल शेड्यूल: भारतीय टीम का पूरा कार्यक्रम।

भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। इसके बाद उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों का खेल 14 सितंबर को होगा। वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें भारत का ओमान से मुकाबला होगा।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

इस बार एशिया कप में 8 टीमें शामिल होंगी।

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बार कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. जिसमें- भारत, पाकिस्तान, हांग कांग, ओमान, यूएई, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल का नाम शामिल है.

पहले ग्रुप स्टेज, फिर होगा सुपर-4

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 टीमों को चार-चार के ग्रुप में विभाजित किया गया है। पहले ग्रुप स्टेज में मैच होंगे। दोनों ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद सुपर-4 की शीर्ष 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.