Vidyut Jamwal Upcoming Movies: एक्शन पैक्ड परफॉर्मर विद्युत जामवाल एक बार फिर अपनी एक्शन पैक्ड फिल्मों के साथ पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. यहां जानिए उनकी अपकमिंग फिल्मों की हर एक डिटेल.

एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अक्सर अपनी फिल्मों के जरिए चर्चा में रहते हैं। उनकी एक्शन से भरपूर फिल्में जल्द ही परदे पर आने वाली हैं। उनका दमदार फिजिक और मार्शल आर्ट्स भी उन्हें अलग बनाते हैं। हिंदी फिल्मों के साथ उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने 2011 में जॉन अब्राहम की फिल्म फाॅर्स से कदम रखा, लेकिन फिल्म कमांडो ने उन्हें एक सफल अभिनेता बना दिया। उनके आने वाले फिल्मों के बारे में जानने के लिए तैयार रहें।
हॉलीवुड में करियर आरंभ करने वाले हैं विद्युत जामवाल।
हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक विद्युत जामवाल लाइव एक्शन फिल्म स्ट्रीट फाइटर के जरिए हॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर धलसिम की भूमिका में नजर आएंगे. रियल लाइफ की तरह फिल्म में भी उनका किरदार मार्शल आर्ट्स में माहिर होगा.

अब अभिनेता के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. स्ट्रीट फाइटर’ का निर्देशन किताओ सकुराई ने किया है, जिन्हें ‘बैड ट्रिप’ और ‘आर्डवार्क’ के लिए जाना जाता है. इसमें डेविड डस्टमालचियन,एंड्रयू कोजी, नोआ सेंटीनो, जेसन मोमोआ, रोमन रेंस, ऑरविल पेक और एंड्रयू शुल्ज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. विद्युत जामवाल की ये हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
दिल मद्रासी में भयानक स्टंट करेंगे विद्युत जामवाल।
दिल मद्रासी नामक नई फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने अपने नवीनतम ट्रेलर का खुलासा किया है। इस ट्रेलर में हमें शिवकार्तिकेयन और विद्युत जामवाल के बीच एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलता है। एक्शन और इमोशन का यह जबरदस्त मिश्रण दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है और फिल्म के रिलीज होने की बेसब्री बढ़ रही है। 5 सितंबर को इस फिल्म का थिएटर्स में प्रदर्शन होने वाला है।