बिहार के अररिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देशभर में वोट चोरी हो रही है और चुनाव आयोग इस पर चुप्पी साधे हुए है. वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव आयोग अब “गोदी आयोग” बन गया है और बीजेपी का कार्यकर्ता बनकर काम कर रहा है.
राहुल गांधी बोले- “वोट चोरी हो रही है”
राहुल गांधी ने कहा है कि अब करोड़ों लोग मानते हैं कि वोट चोरी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में उनकी पार्टी को वोटर लिस्ट तक नहीं दी गई। राहुल ने कहा- “हमने कर्नाटक में दिखाया कि कैसे वोट की चोरी हुई। बिहार में ऐसा नहीं होने देंगे।” उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे आकर कह रहे हैं – “वोट चोर गद्दी छोड़।” राहुल ने तंज कसते हुए कहा है कि चुनाव आयोग अगर इन बच्चों से बात कर ले, तो सच्चाई खुद पता चल जाएगी।
