Sunday, August 24, 2025
spot_img

Latest Posts

एशिया कप से पहले लीग में नजर आएंगे टीम इंडिया के स्टार, कुलदीप यादव समेत ये खिलाड़ी होंगे एक्शन में

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होने वाला है। इससे पहले, दलीप ट्रॉफी में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी दिखेंगे, जिसका आयोजन 28 अगस्त से शुरू हो रहा है।

एशिया कप की आगामी शुरुआत 9 सितंबर को होने वाली है। भारतीय टीम यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगी। परंतु, इससे पहले भारतीय खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी में भाग लेने की तैयारी में हैं। दिलीप ट्रॉफी का आरंभ 28 अगस्त को होगा, जिसे 15 सितंबर तक खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और यह नॉकआउट फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी।

एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी में जलवा बिखेरेंगे भारतीय खिलाड़ी

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल हैं, जिनमें नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन, साउथ जोन और वेस्ट जोन शामिल हैं. एशिया कप की टीम में कुछ भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे। कुलदीप यादव सेंट्रल जोन की टीम में हिस्सा लेंगे। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नॉर्थ जोन के लिए खेलेंगे। तिलक वर्मा साउथ जोन की टीम के कप्तान होंगे।

यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल भी इस ट्रॉफी में खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी एशिया कप की टीम में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं। जायसवाल वेस्ट जोन की टीम में हिस्सा लेंगे। रियान पराग ईस्ट जोन के लिए खेलेंगे। ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन की कप्तानी करेंगे।

दिलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त को होने वाला है। इसमें पहला क्वॉर्टरफाइनल नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। दूसरा क्वॉर्टर-फाइनल सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच होगा। साउथ जोन और ईस्ट जोन, जो पिछले एडिशन में फाइनलिस्ट रहीं थीं, उन्होंने पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सेमीफाइनल मुकाबला 4 सितंबर से 7 सितंबर तक खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से होगा। दलीप ट्रॉफी के सभी मुकाबले बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे।

ये स्टार खिलाड़ी भी होंगे दलीप ट्रॉफी का हिस्सा

दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, रजत पाटीदार, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, आकाशदीप उम्मीदवार हैं, जो इस प्रतियोगिता में अपनी सामर्थ्य दिखाएंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.