
GST सुधार: विशेषज्ञों का कहना है कि सोने पर जीएसटी में 0.5 से 1 प्रतिशत की कमी हो सकती है। हालांकि, व्यापारियों को चिंता है कि इसे 5 प्रतिशत तक न बढ़ा दिया जाए।गोल्ड और सिल्वर पर जीएसटी सुधार का प्रभाव: जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक सितंबर महीने के पहले हफ्ते में होने वाली है। इससे विभिन्न चीजों और सेवाओं की कीमतों में कमी की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की जनता को संबोधित करते हुए जीएसटी संरचना में सुधारों की घोषणा की थी, जिससे सामान्य जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। नए प्रस्ताव के अनुसार, नये जीएसटी संरचना में केवल दो ही स्लैब होंगे – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत।
सोने की बढ़ेगी या घटेगी कीमत?
मौजूदा समय में सोने पर 3 प्रतिशत की दर से जीएसटी वसूला जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि सोने पर लगने वाली जीएसटी में 0.5 से 1 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है। हालांकि, व्यापारियों को इस बात की चिंता है कि कहीं इसे बढ़ाकर 5 प्रतिशत न कर दिया जाए। इससे आम आदमी का बजट गड़बड़ा सकता है, इसलिए उनकी मांग सोने पर जीएसटी बढ़ाने के बजाय इसे कम करना है। अगर सरकार सोने पर जीएसटी कम करती है, तो इससे कीमतें सस्ती होंगी। ऐसे में त्योहारी मौसम के दौरान मांग बढ़ने की संभावना है।
क्या बढ़ती कीमतों के बीच जीएसटी में होगा इजाफा?
भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वाइस प्रेसिडेंट और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन अक्षा कंबोज ने गुडरिटर्न्स से बात करते हुए कहा कि सोने के आभूषण निवेश के रूप में या किसी खास मौके पर खरीदे जाते हैं तो जीएसटी में थोड़ी सी भी कटौती होने पर उपभोक्ताओं पर खर्च का बोझ कम होगा। सोने पर फिलहाल जीएसटी रेट 3 प्रतिशत है। इसमें केंद्र सरकार की 1.5 प्रतिशत और राज्य सरकार की 1.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। जीएसटी सोने की ज्वेलरी से लेकर बार, सिक्के सभी में लगाई जाती है। 2016 में भारत में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किया गया था। उस दौरान सोने पर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई थी। इससे पहले तक ज्वेलरी पर 1 प्रतिशत वैट लगता था। बीते छह महीने में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है, जिससे लोग पहले से ही परेशान हैं। ऊपर से अगर सोने पर जीएसटी कम होने के बजाय इसे बढ़ा दिया जाता है, तो आम आदमी के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
सोने पर 1 परसेंट जीएसटी से कितनी हो जाएगी कीमत?
अगर सोने पर जीएसटी 1 प्रतिशत कम कर दी जाती है, तो यह 3 प्रतिशत से कम होकर दो प्रतिशत हो जाएगी। इससे अगर आप 1,00,000 रुपये का सोना खरीदते हैं, तो जीएसटी करीब 2,000 रुपये होगा। अर्थात, इसमें 1000 रुपये की कमी आएगी।