Saturday, August 23, 2025
spot_img

Latest Posts

“ICC के नए शेड्यूल से बदले भारत के मैचों के वेन्यू, जानें ODI वर्ल्ड कप में कब-कहां होंगे मुकाबले”

ICC Women’s ODI World Cup 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। इस बार वर्ल्ड कप के मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे हैं। नए शेड्यूल का टीम इंडिया के मैचों पर क्या प्रभाव पड़ा है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

ODI विश्व कप 2025 टीम इंडिया का शेड्यूल: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का आयोजन 30 सितंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन विश्व कप के शेड्यूल के बाद, आईसीसी ने एक विशेष परिवर्तन किया है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मैच मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खिलाए जाएंगे। कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु हिंसा मामलों के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में विश्व कप का आयोजन रोक दिया है। इस परिवर्तन से भारत के दो मैचों पर भी प्रभाव पड़ा है, जिससे शेड्यूल में परिवर्तन आया है।

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप शेड्यूल में बदलाव
आईसीसी के नए शेड्यूल जारी करने के बाद टीम इंडिया के इन दोनों मैचों की तारीख तो नहीं बदली, लेकिन जगह बदल गई है. भारत के लीग स्टेज में 7 मुकाबले होंगे.

  • पहला- 30 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, गुवाहाटी
  • दूसरा- 5 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, कोलंबो
  • तीसरा- 9 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, विशाखापत्तनम
  • चौथा- 12 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम
  • पांचवां- 19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, इंदौर
  • छठवां- 23 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, नवी मुंबई
  • सातवां- 26 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, नवी मुंबई

नॉक आउट मैच के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है।

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में से एक जगह खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन वो भी अब नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में होगा. वहीं इस विश्व कप का फाइनल भी नवी मुंबई या कोलंबो में से किसी एक जगह खेला जाएगा.

पाकिस्तान की टीम अगर सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो जाती है, तब नॉकआउट मैच का एक मुकाबला कोलंबो में होगा. वहीं अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करती है, तब वर्ल्ड कप का फाइनल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सभी मैच कोलंबो में रखे गए हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.