Saturday, August 23, 2025
spot_img

Latest Posts

“30 दिन की मेहनत पर 45 दिन का वेतन? टीवी एक्ट्रेस की अनोखी कहानी सामने आई”

टीवी इंडस्ट्री में कई सेलेब्रिटी हैं जिन्होंने कठिन मेहनत की है और धन कमाया है। कुछ ऐसे हैं जिनके पास पहले पैसे नहीं थे, लेकिन कुछ ही समय में उन्होंने इतनी कमाई की है कि उनकी लाइफस्टाइल बेहद बेहतर हो गई है।

एक एक्ट्रेस हैं जो टीवी इंडस्ट्री में अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम से अपना नाम बनाया है। आजकल उनके पास धन-शौहरत सब कुछ है।

श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे कसौटी जिंदगी की शो में काम कर रही थीं, तो पूरे इंडस्ट्री में यह माहौल बना रहता था कि कोई भी सोता नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने 72 घंटे तक नॉन स्टॉप शूट किया था।

श्वेता ने बताया कि उन दिनों महीने 30 दिन के होते थे, मगर उनको 45 दिन का चेक मिलता था।

श्वेता तिवारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का एक शिफ्ट होता था.

शाम को 7:07 बजे से लेकर अगले दिन सुबह तक दो घंटे होते थे, और उनके दौरान ऐसे शूट करती थी।

श्वेता ने कहा कि वे सिर्फ अभिनेता नहीं थे, बल्कि उनकी एकता भी थी। उन्होंने नहीं सोया करते थे, क्योंकि उनकी टीम नहीं सोती थी।

क्योंकि उनके 22 शोज थे, जिनमें 22 शोज रन हो रहे थे। जब कोई मुझसे कहता था कि टायर्ड हूँ, तो मुझे लगता था कि एकता भी जाग रही होगी।

एकता हमेशा एक ही रिंग में फोन उठा लेती थीं और फिर पूरी जानकारी देने लगती थीं कि ऐसा क्यों कर रही हैं। उन्होंने एक बार समझा दिया तो आपको गलत समझना मुश्किल हो जाता।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.