जिया मानेक ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा कर इस खुशखबरी की पुष्टि की और अपने पति से फैंस को परिचित करवाया।‘साथ निभाना साथिया’ फेम एक्ट्रेस जिया मानेक ने वरुण जैन के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई है। जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा की, जहां वह अपने पति की बाहों में नजर आईं। दुल्हन के रूप में जिया बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही थीं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।\
जिया मानेक ने रचाई शादी
जिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “भगवान और गुरु की कृपा व प्यार से हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। हाथों में हाथ, दिल से दिल मिलाकर। हम दो दोस्त थे और अब पति-पत्नी बन गए हैं। इस खास दिन को यादगार बनाने वाले सभी प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए मैं दिल से आभारी हूं। अब हम मिस्टर और मिसेज के रूप में हंसी, यादें, एडवेंचर और साथ का सफर तय करेंगे। — जिया और वरुण।”
फोटो में जिया मानेक गोल्डन साड़ी में नजर आईं, उन्होंने टेंपल ज्वेलरी, मांग टीका, हैवी नेकलेस, कमरबंद और झुमके के साथ लाल चूड़ियां भी पहनी थीं। गजरे से उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को पूरा किया था। दुल्हन के रूप में जिया बहुत खुश और खूबसूरत लग रही थीं।
उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, जिया मानेक और वरुण जैन ने भूत शुद्धि विवाह किया है, जो यौगिक काल की सबसे प्राचीन विवाह परंपराओं में से एक मानी जाती है। यह विधि शरीर में मौजूद पांच तत्वों को संतुलित करने की प्रक्रिया है।
जिया मानेक ने ‘साथ निभाना साथिया’, ‘तेरा मेरा साथ रहे’, ‘जिनी और जूजू’ और ‘मनमोहिनी’ जैसे कई लोकप्रिय शो किए हैं। उन्हें खास पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ से मिली। वह अपनी पर्सनल लाइफ को काफी निजी रखना पसंद करती हैं।
