Thursday, August 21, 2025
spot_img

Latest Posts

आर्यन खान की डेब्यू सीरीज़ ‘The Bads Of Bollywood’ की रिलीज डेट कंफर्म, Netflix पर होगी स्ट्रीम!

बॉलीवुड की रिलीज डेट: आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू रिलीज हो चुका है. मेकर्स ने प्रीव्यू के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी घोषित कर दी है.

शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है. निर्माताओं ने वेब सीरीज का प्रीव्यू जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. आर्यन खान की यह मल्टी स्टारर वेब सीरीज अगले महीने ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.

‘बॉलीवुड के बेड्स’ कब और कहाँ रिलीज होगी?

  • आर्यन खान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज से उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा है.
  • उनकी पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
  • सीरीज का प्रीव्यू शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा- ‘बहुत हार्ड, और बहुत हार्ट भी. ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ देखिए, 18 सितंबर को, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.’

‘बॉलीवुड के बैड्स’ का स्टार कास्ट कौन है?

‘बॉलीवुड के बेड्स’ के प्रीव्यू में सुपरस्टार सलमान खान और फिल्म निर्माता करण जौहर की तस्वीर दिखाई गई है। सीरीज में लक्ष्य और सहर बंबा प्रमुख भूमिका में हैं। बॉबी देओल भी ‘बॉलीवुड के बेड्स’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं, राघव जुयाल, मोना सिंह, आन्या सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, विजयंत कोहली और मनीष चौधरी जैसे कलाकार भी ‘बॉलीवुड के बेड्स’ में भाग लेंगे।

शाहरुख खान ने स्टार कास्ट को इंट्रोड्यूस कराया।

आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के लॉन्च पर शाहरुख खान ने फिल्म की स्टार कास्ट से सभी को परिचित कराया। इस दौरान शाहरुख के हाथ पर प्लास्टर लगा हुआ देखा गया। शाहरुख खान ने इस बारे में बताया कि उन्हें चोट लग गई थी और इसे ठीक होने में अभी दो-तीन महीने लगेंगे। सुपरस्टार ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘नेशनल अवॉर्ड उठाने के लिए मेरा एक ही हाथ काफी है।’ इस साल शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.