कॉमेडियन भारती सिंह अपने बेटे गोले के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि उनका बेटा गोला बहुत शैतान हो गया है।

कॉमेडियन भारती सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीतती हैं। भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे के साथ खूब मस्ती करती हुई वीडियो शेयर करती हैं। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने साल 2017 में शादी की थी और 2022 में बेटे गोले का स्वागत किया था। उस बच्चे की उम्र अब 3 साल है और वह बहुत शैतान है, जैसा कि भारती ने खुद बताया है। भारती सिंह ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने बेटे गोले के बारे में बात की और कहा कि उन्हें लगता है कि पंजाबी और गुजराती को शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि उनके बच्चे बहुत शैतान होते हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि उनका बेटा एक अजीब सा कॉम्बिनेशन है दोनों कल्चर का।
वह गोला के साथ ऐसी क्रियाएँ करता है।
भारती ने कहा- हमारा बच्चा अब तक हमारे तीन फोन पानी से भरी बाल्टी में डाल चुका है. कई चीजें जैसे मग्स, तौलिए, हर्ष के निक्कर पड़ोसियों के घर उड़ा देता है वो. मुझे ऐसा लगता है कि… पता नहीं सारे ही बच्चे ऐसे शरारती होते हैं. हमारा तो पहला ही है. बहुत ज्यादा शरारती है. मुझे लगता है ये कॉम्बिनेशन कुछ ज्यादा ही अजीब हो गया है… घी और ढोकले का. थोड़ा सा अजीब सा हो गया है.
गोला अब स्कूल भी जाने लगा है और जब भी वो पैपराजी से मिलता है तो उनके लिए पोज जरुर करता है. गोले की ये ही हरकतें फैंस को बहुत पसंद आती हैं. कई फैंस को गोले की वजह से ही भारती सिंह का व्लॉग देखते हैं. भारती ने पॉडकास्ट में बताया कि वो यूट्यूब चैनल से भी मोटी कमाई करती हैं. वो अपनी इनकम का 40 परसेंट यूट्यूब चैनल से ही कमा लेती हैं.