पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने विराट कोहली की ज़बरदस्त सराहना की है। उन्होंने कहा है कि कोहली के कारण भारत अगले 100 साल तक क्रिकेट में प्रमुख रहेगा।

विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली भारत के सर्वाधिक सफल टेस्ट कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी दूसरे सबसे अधिक रन बनाए हैं। लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का कहना है कि कोहली भारतीय क्रिकेट के इतिहास में अद्वितीय व्यक्तित्व हैं। रायडू ने उचित योगदान के कारण कहा है कि भारत क्रिकेट में बारहवीं सदी तक राज करता रहेगा।
फिटनेस क्षेत्र में कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नए स्तर पर पहुंचाया है – रायडू
कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वे दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने फिटनेस को लेकर टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया। रायडू ने कोहली के द्वारा टीम में फिटनेस कल्चर लाने की तारीफ की। रायडू ने कहा, “जिस तरह की चीजें उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए की हैं, मुझे नहीं लगता कोई और कर पाया है। और उनकी अहमियत, बहुत से लोग समझ नहीं पाते। ये सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की बात नहीं है। हां, बल्लेबाजी तो है ही, लेकिन फिटनेस भी। उनसे पहले भी खिलाड़ी फिट थे, कई तो नेचुरली फिट थे। लेकिन उनकी वजह से भारतीय क्रिकेट एक अलग ही स्तर पर पहुंच गया है।”
कोहली के कारण भारत ने अब तक 100 सालों तक डोमिनेट करने का दावा किया है- रायडू
रायडू ने कोहली की सराहना करते हुए कहा, “विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है, जिससे कि भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ेगा. उन्होंने जो काम शुरू किया है, वह वास्तव में अद्वितीय है. उन्हें न केवल कुशलता है, बल्कि उन्होंने फिटनेस को भी महत्व दिया है. जब आप फिट रहते हैं, तो मानसिक रूप से भी और तेज रहते हैं, और आपका क्रिकेट भी बेहतर होता है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट के लिए भी यह बहुत उत्तम है.”
कोहली ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतकर, टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. इसके बाद इसी साल मई में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था. कोहली अब भारत के लिए बस वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे.