Thursday, August 21, 2025
spot_img

Latest Posts

PCB ने 2025 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया, बाबर-रिजवान बाहर; इस खिलाड़ी ने कप्तानी का मुकाम हासिल किया।

Pakistan Squad For Asia Cup 2025: PCB ने 2025 एशिया कप और यूएई ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान कर दिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2025 एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। PCB ने यूएई में खेलने जाने वाली ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को शामिल नहीं किया गया है। सलमान अली आगा ने दोनों इवेंट्स के कप्तान बनाए गए हैं। वे इस साल की शुरुआत से टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं।

बाबर और रिजवान को नहीं मिली जगह 

पूर्व कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर सहित बल्लेबाज और वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान को यूएई ट्राई सीरीज और एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एशिया कप के लिए इन दोनों स्टार खिलाड़ी की टी20 टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन पीसीबी ने दोनों को बड़ा झटका दिया है। बाबर आजम दिसंबर, 2024 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले थे। वहीं मोहम्मद रिजवान भी दिसंबर, 2024 में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेले थे.

सलमान आगा कप्तान 

एशिया कप में सलमान अली आगा को पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई है। वह इस साल की शुरुआत से ही टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पीसीबी ने युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाया है। बल्लेबाजी में सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस और हसन नवाज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही कप्तान सलमान आगा और अनुभवी फखर जमान भी हैं।

शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पेस अटैक में शामिल

तेज गेंदबाजी में चमक दिखाने वाले शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को मौका दिया गया है। साथ ही मोहम्मद वसीम और युवा खिलाड़ी सलमान मिर्जा भी हैं। स्पिनर्स में मोहम्मद नवाज, सुफियाम मुकीम और अबरार अहमद को मौका दिया गया है।

2025 एशिया कप और यूएई ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.