Friday, August 22, 2025
spot_img

Latest Posts

नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा उद्योगों को सब्सिडी, मुफ्त जमीन, फ्री बिजली और नई योजनाओं की झड़ी

Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने इसके लिए आभार व्यक्त किया।

79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को कई नई घोषणाएं की। नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में नौकरी के लिए आयोजित होने वाली प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क को 100 रुपये कम कर दिया जाएगा। मुख्य परीक्षा में कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। नए उद्योग लगाने के लिए बिहार में विशेष सहायता दी जाएगी, जिसमें कैपिटल सब्सिडी, ब्याज सब्सिडी, और जीएसटी के लिए प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए जमीन की प्रबंधन की जाएगी और उन उद्योगों को जिन्हें अधिक रोजगार प्रदान करते हैं, उन्हें मुफ्त में जमीन प्रदान की जाएगी। उन उद्योगों को भी लाभ होगा जिन्होंने उद्योग के लिए भूमि का आवंटन किया है, जिनमें विवाद हो सकता है। यह सुविधा अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वालों को दी जाएगी।

त्योहारों पर विशेष ट्रेन-बस की सुविधा
नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार में किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, शेखपुरा और अरवल जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल शुरू किए जाएंगे। उन्होंने दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ आदि शहरों में रहने वाले बिहारियों के लिए दिवाली, छठ, होली जैसे त्योहारों पर राज्य सरकार द्वारा बसें चलाने की योजना बनाई है ताकि उन्हें कोई तकलीफ न हो। साथ ही, केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए निवेदन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार का बजट 2005 से लेकर अब तक निरंतर बढ़ता रहा है। 2005-06 में नई सरकार गठित होने पर राज्य का बजट केवल 28 हजार करोड़ रुपये था, जिसे 2006-07 में बढ़ाकर 34 हजार करोड़ रुपये किया गया। इसके बाद बजट ने लगातार बढ़ते हुए अब 3 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि बिहार के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। सीएम ने कई उपलब्धियां गिनाईं और इन सबके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.