‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे कुत्तों के साथ दिख रही हैं.

रुपाली गांगुली एक एक्ट्रेस हैं जो जानवरों से काफी प्यार करती हैं। वे अक्सर जानवरों के साथ खेलते हुए देखी जाती हैं और उन्हें खुश देखने का आनंद लेती हैं। अद्रिजा रॉय के जन्मदिन पर, रुपाली ने बताया कि उन्हें गधों की भी बहुत पसंद है। इस अनोखी पसंद के बारे में जानकर उनके फैंस भी हैरान हो गए।
हाल ही में, रुपाली ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनुचित ठहराते हुए दिल्ली की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने के खिलाफ खरा उठाया। अब वह कुत्तों के हक की रक्षा करने के लिए प्रयास कर रही हैं और उन्होंने उनके लिए मोर्चा खोल दिया है। अगस्त के 15 तारीख को, रुपाली ने अपने सेट पर इस बात का जश्न मनाया।
तिरंगे को किया सेल्यूट
इस दौरान उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. रुपाली तस्वीरों में सेट पर घूमने वाले कुत्तों पर प्यार लुटाती हुई नजर आईं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुत्तों के संग एक्ट्रेस को तिरंगे को सेल्यूट करते देखा जा सकता है.
ये देश इन बेजुबान बच्चों का भी है
रुपाली ने अपनी तस्वीरों के साथ लिखा, ‘सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..हमें याद रखना चाहिए कि हमारे चारों ओर घूमने वाले कुत्तों को भी जीने का अधिकार है, हमारे जैसा। लोगों को यह समझना चाहिए कि यह देश सिर्फ हमारा ही नहीं, बल्कि इन बेजुबान बच्चों का भी है।’
बीफ खाने का आरोप लगा है।
रुपाली ने अपने इस बयान के जरिए ट्रोल करने वालों का मुंह बंद कर दिया है. हाल ही में सोशल मीडिया यूजर्स ने रुपाली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि कुत्तों की पैरवी कर रही हैं और खुद मटन, चिकन और बीफ खाना पसंद करती हैं.
उस दौरान भी रुपाली ने करारा जवाब देकर लोगों का मुंह बंद कर दिया था. रुपाली ने कहा था कि वो शाकाहारी हैं. साथ ही रुपाली ने हाल ही में बताया था कि उनके घर के किचन में रोज आवारा कुत्तों के लिए खाना बनता है.