Ramanand Sagar Ramayan: रामायण की चर्चा होती है, तो सबसे पहले रामानंद सागर की रामायण का उल्लेख होता है। उन्होंने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। इस कार्यक्रम के प्रत्येक पात्र ने लोगों का मन जीत लिया था।

रामानंद सागर की रामायण आज भी प्रसिद्ध है। इस शो ने सभी को प्रभावित कर दिया था। अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने राम-सीता की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। इस शो के हर किरदार ने उनकी उत्कृष्ट अभिनय से लोगों को मोहित कर लिया था। इस शो में अरविंद त्रिवेदी ने रावण की भूमिका निभाई थी। अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार खेलकर अपना अमर चिह्न बना लिया था। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें पहली पसंद नहीं थी इस भूमिका के लिए। उनसे पहले एक बॉलीवुड विलेन को इस रोल के लिए चुना गया था।
अरविंद त्रिवेदी ने एक बार खुद खुलासा किया था कि वो रावण के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. उनसे पहले बॉलीवुड के विलेन अमरीश पुरी को इस रोल के लिए ऑफर दिया गया था. मगर उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद ये रोल अरविंद त्रिवेदी के हाथ लगा और उन्होंने रावण बनकर कमाल ही कर दिया.
ऐसे मिला था रावण का रोल
अरविंद त्रिवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी कास्टिंग के बारे में। उन्होंने कहा था कि वे केवट के रोल के लिए ऑडिशन देने गए थे। वह बताते हैं, ‘सब चाहते थे कि रावण का किरदार अमरीश पुरी निभाएं। मैं केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देने गया था और जब मैं वहां से निकल रहा था, तो रामानंद सागर ने मेरी बॉडी और एटिट्यूड पर ध्यान दिया। उन्होंने मुझे देखते ही कहा, ‘मुझे मेरा रावण मिल गया है।’
टीम ने कर दिया इंकार
अरविंद त्रिवेदी ने आगे कहा था- ‘पूरी टीम और अरुण गोविल ने रामानंद सागर को समझाया था कि रावण के किरदार के लिए अमरीश पुरी एकदम फिट हैं. मगर रामानंद सागर ने किसी की एक न सुनी और मुझे रावण के रोल के लिए फाइनल कर दिया.’
जब अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाते हुए टीवी पर अपनी एक्टिंग प्रदर्शित की, तो सभी उनके फैन बन गए। उन्होंने नेगेटिव चरित्र को इस प्रकार से आदान-प्रदान किया कि लोग उनसे नफरत करने लगे।