Tuesday, August 26, 2025
spot_img

Latest Posts

IND vs PAK: बासित अली की चेतावनी – ‘भारत इतना मारेगा, सोचा भी नहीं होगा!’

वेस्टइंडीज में हार के बाद बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को चेतावनी दी है कि भारत एशिया कप में खेलते हुए उनकी हार इतनी भयानक होगी कि पाकिस्तान इसकी सोच नहीं सकेगा।

भारत बनाम पाकिस्तान: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे में हार का अहम झटका लगने के बाद, उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने यहाँ तक कह दिया है कि अगर भारत एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का निर्णय लेता है, तो टीम को एक ऐसी हार का सामना करना पड़ेगा जिसने उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा।

वेस्टइंडीज को प्रभावी रूप से हराने का निश्चयित परिणाम

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत मेहनती तरीके से की थी और पहले मैच में जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से टूट गया था. दूसरे वनडे में हार के बाद तीसरे मैच में हालात और भी अधिक बिगड़ गए थे. इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की भांति बिखरी नजर आई. पहले तीन ओवरों में ही साइम अयूब, अब्दुल्ला शफीक और कप्तान मोहम्मद रिजवान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद गिरते विकेटों का सिलसिला थम नहीं सका और पूरी टीम 30 ओवर के भीतर सिर्फ 92 रन पर ढेर हो गई. कैरेबियन तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने आठ ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए. उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान 202 रन से हार गया और सीरीज 1-2 से वेस्टइंडीज के नाम हो गई.

एशिया कप में बढ़ा दबाव

पाकिस्तान को वनडे सीरीज में मिली हार के साथ ही टी20 में भी वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी. आने वाला एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मुकाबला और भी चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.