Friday, August 22, 2025
spot_img

Latest Posts

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, ECB को घेरते हुए पूछे तीखे सवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई, लेकिन सीरीज के समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को बुलाया नहीं गया.

Sunil Gavaskar On IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त को समाप्त हो गई. लेकिन इस एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के खत्म होने के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ECB पर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में खुलकर ये बात कही कि जब सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन के नाम पर पहली बार ये सीरीज खेली गई, तब दोनों खिलाड़ियों को वहां ट्रॉफी देने के लिए बुलाया क्यों नहीं गया.

सुनील गावस्कर ने ईसीबी पर सवाल उठाए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि प्रेजेंटेशन के समय पटौदी परिवार से किसी को नहीं बुलाया गया था. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम की जीतने पर कप्तान को पटौदी ट्रॉफी देने का ऐलान किया था, लेकिन सीरीज 2-2 पर बराबर हो गई तो उस फैसले का कोई मतलब नहीं रहा. गावस्कर ने कहा कि अगर सीरीज बराबरी पर खत्म होती रही, तो इस मेडल का कोई फायदा नहीं है। इससे बेहतर फैसला होता कि मैन ऑफ द सीरीज को पटौदी ट्रॉफी दी जाती।

सुनील गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन को प्रेजेंटेशन में न बुलाने पर भी ईसीबी पर निशाना साधा. गावस्कर ने कहा कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की पहली सीरीज हुई थी और दोनों खिलाड़ी सीरीज के दौरान मौजूद थे. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्हें बुलाना चाहिए था। लेकिन उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया, यह एक सवाल है।

भारत-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज़ होगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट और तीसरा टेस्ट मैच जीता. वहीं भारत ने दूसरे और पांचवें मुकाबले में जीत हासिल की. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.