‘कुली’ 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिससे पहले फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन सामने आने लगा है। प्रीडिक्शन में रजनीकांत की फिल्म इतिहास रचने का संकेत दिख रहा है।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी आगामी फिल्म ‘कुली’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, और इससे पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में टिकटें बेच रही हैं, और ‘कुली’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन में एक रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है.
फिल्म के क्रिटिक सुमित कदेल के अनुसार, ‘कुली’ भारत में 80 से 90 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर, रजनीकांत की यह एक्शन थ्रिलर फिल्म पहले दिन 155 से 165 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो ‘कुली’ अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली तमिल फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
‘कुली’ छावा के रिकॉर्ड को तोड़ देगी!
- ‘कुली’ अगर अपने बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन के आंकड़ों के आसपास भी कलेक्शन करती है तो ये ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी.
- विक्की कौशल स्टारर पीरियड-ड्रामा फिल्म अब तक साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम किए हुए है.
- ‘छावा’ ने पहले दिन भारत में 31 करोड़ और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 47.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी.
- हालांकि रजनीकांत की ‘कुली’ इस आंकड़े से दोगुना कमा सकती है जिसके बाद ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी.
‘कुली’ का बजट और मुख्य कलाकारिता।
- एक्शन पैक्ड फिल्म ‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है।
- कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपए है।
- रजनीकांत फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने इस फिल्म के लिए एक बड़ी फीस वसूल की है।
- कहा जा रहा है कि सुपरस्टार ने ‘कुली’ के लिए 200 करोड़ रुपए लिए हैं.
- इसके अलावा आमिर खान का भी फिल्म में 15 मिनट का कैमियो है.
- उन कलाकारों में श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र जैसे भी हैं जो इस फिल्म का हिस्सा बने हैं।
- ‘कुली’ को 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से मुकाबला करना पड़ेगा। जो फिल्म उसी दिन रिलीज हो रही है।