कूली और वॉर 2: रजनीकांत और ऋतिक रोशन की फिल्में सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं। इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।

15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में अब बवाल शुरू होने वाला है। दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं और दोनों के लिए जनता में बहुत उत्साह है। इन दो फिल्मों में से एक ‘कुली’ है जिसमें रजनीकांत नजर आएंगे और दूसरी ‘वॉर 2’ है जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दिखाई देंगे। इन दोनों फिल्मों के बारे में लोगों में बहुत बड़ा craze है। ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जनता इन दोनों के बीच में हो रही टक्कर को देखना चाहती है।
कुली ने एडवांस बुकिंग से इतनी कमाई की।
रजनीकांत की कुली के आने से लोग बहुत उत्साहित हैं। सभी लोग इस फिल्म को देखने की योजना बना रहे हैं। कुली एडवांस बुकिंग में बहुत अच्छी कमाई कर रही है। इसने वॉर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, कुली ने एडवांस बुकिंग से अब तक 20 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। इस फिल्म के 6 लाख से अधिक टिकट्स सभी भाषाओं में बिक चुके हैं।
वॉर 2 की स्थिति क्या है?
वार 2 का भी बाजार है मगर एडवांस बुकिंग में ये फिल्म खास कमाई नहीं कर पा रही है। वार 2 के एडवांस बुकिंग में कुली ने आधे की भी कमाई नहीं कर पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक वार 2 अब तक 5.72 करोड़ की कमाई कर पाई है, जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। वार 2 और कुली में अभी जमीन आसमान का फर्क चल रहा है।
केआरके ने भविष्यवाणी की।
केआरके ने सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा – ‘आज सुबह 11:50 बजे पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग। कुली की ओपनिग 6000 शोज के साथ हुई है और इसने 23 करोड़ ग्रॉस कमा लिए हैं। वॉर 2 की ओपनिंग 7000 शोज के साथ हुई है और इसने 4 करोड़ ग्रॉस कमाए हैं। मतलब वॉर 2 का बुकिंग 1000 ज्यादा शोज के साथ हुई है और फिर भी कुली से पीछे है। ये फिल्म रिलीज से पहले ही खत्म हो चुकी है।’