रणबीर कपूर की आने वाली 5 फिल्मों पर नजर डालेंगे तो आप भी कहेंगे कि सच में बॉक्स ऑफिस पर ‘पागलपन’ दिखने वाला है। ये पांचों फिल्में ब्लॉकबस्टर बनने का दम रखती हैं.

रणबीर कपूर 2023 में ‘एनिमल’ के बाद बड़े पर्दे पर कोई भी फिल्म नहीं आई है। अब अगले साल दिवाली में वे ‘रामायण’ के पहले पार्ट में दिखने वाले हैं। उनके पास एक नहीं बल्कि 6 बड़ी फिल्में हैं जिनसे वे बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएंगे। रणबीर कपूर ने ‘सांवरिया’ के बाद ‘बर्फी’, ‘रॉकस्टार’ और ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ जैसी तमाम ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिनसे उनके फिल्मों की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता। आने वाले समय में उन्हें कुछ और भी फिल्मों में दिखने की संभावना है जो उनकी बेहतरीन लाइनअप को दर्शाती हैं। इसी उत्सवी फिल्मी सफर पर एक नजर डालते हैं।
रणबीर कपूर की आने वाली पोटेंशियल ब्लॉकबस्टर्स
लव एंड वॉर
रणबीर कपूर की पहली फिल्म ‘लव एंड वॉर’ अगले साल 20 मार्च को रिलीज होगी, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे।
रामायण-पार्ट 1
उसके बाद नितेश तिवारी की ‘रामायण पार्ट 1’ शो देखने को मिलेगा, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी। केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में होंगे, जबकि हनुमान के किरदार में सनी देओल दिखेंगे।
रामायण-पार्ट 2
इस फिल्म का पार्ट दो, जो 2027 में दीवाली के बाद रिलीज होगा, भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म होने का दावा किया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने भी बताया है कि दोनों फिल्मों को लगभग 4000 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा।

धूम 4
पिछले 20 सालों की सबसे ज्यादा उम्मीदवार भारतीय फिल्म सीरीज धूम का चौथा हिस्सा, जिसे इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार एंटीसिपेटेड किया गया है, 2026 के अप्रैल में शुरू होने वाला है और यह 2027 तक रिलीज हो सकता है. इस फिल्म में आने वाले हैं रणबीर कपूर। जैसे कि जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान ने धूम की धूम मचाई थी, वैसे ही रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी और यशराज फिल्म्स ने मिलकर धूम मचाने का निर्णय लिया है।

एनिमल पार्क
इस फिल्म की रिलीज डेट तो अभी तक घोषित नहीं हुई है, लेकिन संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म को जरूर बनाएंगे। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के पोस्ट क्रेडिट सीन से यह पता चला था। यह स्पष्ट है कि इन फिल्मों की लाइनअप में न तो केजीएफ स्टार यश के पास है और न ही पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन के पास। ‘धुरंधर’ एक्टर रणवीर सिंह भी इस मामले में रणबीर कपूर के सामने कहीं नहीं खड़े होते हैं। इन सभी फिल्मों की विशेषता यह है कि ये सभी बड़े बजट वाली फिल्में हैं जो आने वाले समय में भारतीय सिनेमा के मार्ग को बदल सकती हैं।