Sunday, August 10, 2025
spot_img

Latest Posts

रिलायंस को 34,000 करोड़ का झटका, HDFC भी डूबा; LIC और TCS को हुआ मुनाफा

    Market Valuation: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट का असर देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों के मार्केट कैप पर साफ दिखा। इन कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।

    Market Valuation: पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई जिससे देश के शीर्ष 10 वैल्यूऐबल कंपनियों की मार्केट कैप पर भी असर पड़ा। इन दस कंपनियों में से छह कंपनियों के मार्केट कैप में 1,36,151.24 करोड़ रुपये की कमी आई। सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है। बीएसई सेंसेक्स लगातार छठे हफ्ते गिरकर बंद हुआ। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 742.12 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ और एनएसई निफ्टी में 202.05 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

    इन कंपनियों को हुआ नुकसान

    शेयर बाजार में इस गिरावट के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 34,710.8 करोड़ रुपये से कमकर 18,51,174.59 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह, HDFC बैंक को भी 29,722.04 करोड़ का नुकसान हुआ है और उसका मार्केट कैप 15,14,303.58 करोड़ रुपये हो गया है।

    ICICI बैंक के मार्केट कैप में भी 24,719.45 करोड़ रुपये की कमी आई है और इसी के साथ अब इसका वैल्यूएशन 10,25,495.69 करोड़ रुपये रह गया है. 19,504.31 करोड़ के नुकसान के साथ इंफोसिस का मार्केट कैप 5,91,423.02 करोड़ रुपये रह गया. 15,053.55 करोड़ के घाटे के साथ भारती एयरटेल का मार्केट कैप अब  10,59,850.32 करोड़ है. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप अब 12,441.09 करोड़ रुपये के घाटे के साथ 5,87,021.88 करोड़ रुपये रह गया है. 

    मुनाफे में रहीं ये कंपनियां

    इस दौरान कुछ कंपनियों को मुनाफा भी हुआ है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप 17,678.37 करोड़ रुपये बढ़कर 5,77,187.67 करोड़ रुपये हो गया है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज  (TCS) के मार्केट कैप में भी 11,360.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 10,97,908.66 करोड़ रुपये है.

    भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी अपनी मार्केट कैप में 9,784.46 करोड़ रुपये जोड़े हैं और अब इसका मूल्यांकन 7,42,649.34 करोड़ रुपये है. इसी तरह से बजाज फाइनेंस की बाजार पूंजीकरण भी 186.43 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,148.52 करोड़ रुपये हो गयी हैं.

    हालांकि, 34,710.8 करोड़ रुपये के भारी-भरकम नुकसान के बाद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है. इसके बाद लिस्ट में HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, LIC और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. 



    Latest Posts

    spot_imgspot_img

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.