Sunday, August 10, 2025
spot_img

Latest Posts

डिफेंस स्टॉक की जबरदस्त रैली, 12 अगस्त को निवेशकों की नजरें इसी शेयर पर

हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट कंपनी की स्थापना 23 दिसंबर, 1940 को भारत में तत्कालीन मैसूर सरकार के सहयोग से श्री वालचंद हीराचंद ने की गई थी जिसका उद्देश्य भारत में एयरक्राफ्ट उत्पादन शुरू करना था।

HAL शेयर:

शानदार अंदाज में, सरकारी डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) अगले हफ्ते अपने कारोबारी साल 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। BSE 100 इंडेक्स में लिस्टेड HAL की मार्केट कैप 8 अगस्त (शुक्रवार) तक 2,96,926.0 करोड़ रुपये है। प्रमुख महारत्न कंपनी पीएसयू ने 7 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस संबंध में जानकारी दी।

कंपनी क्यों शुरू की गई थी?

हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट के रूप में कंपनी की स्थापना 23 दिसंबर, 1940 को श्री वालचंद हीराचंद ने तत्कालीन मैसूर सरकार के सहयोग से बैंगलोर में किया. इसका मकसद भारत में एयरक्राफ्ट की मैन्युफैक्चरिंग करना था. 1945 में यह कंपनी मिनिस्ट्री ऑफ इंडस्ट्री एंड सप्लाई और फिर जनवरी 1951 में मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अधीन चली गई. कंपनी मंगलवार, 12 अगस्त, 2025 को अपनी पहली तिमाही नतीजे की घोषणा करेगी. 

2025 की चौथी तिमाही के परिणाम इस प्रकार हैं।

कारोबारी साल 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.7 परसेंट घटकर 3,977 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,309 करोड़ रुपये था. जनवरी-मार्च तिमाही में HAL का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13,700 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के 14,769 करोड़ रुपये से 7.2 परसेंट कम है.
Q3 FY25 में कर-पश्चात लाभ (PAT) वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में दर्ज 1,440 करोड़ रुपये से 176 परसेंट बढ़कर 1,440 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 6,957 करोड़ रुपये के मुकाबले इस दौरान 97 परसेंट बढ़ा.
इस पूरे कारोबारी साल में एचएएल का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 7,621 करोड़ रुपये के मुकाबले 10 परसेंट बढ़कर 8,364 करोड़ रुपये हो गया. ऑपरेशनल रेवेन्यू 30,981 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 30,381 करोड़ रुपये से 2 परसेंट ज्यादा है.

HAL के शेयर का प्रदर्शन 

बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को HAL के शेयर 4439.85 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव 4550.95 रुपये से 2.44 परसेंट कम है. पिछले कुछ हफ्तों से HAL के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. बीते एक महीने में यह 11.23 परसेंट तक टूट चुका है.

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पिछले छह महीनों में 0.46 परसेंट और पिछले दो सालों में 135.27 परसेंट का भारी उछाल आया है. बीते 3 सालों में इसके शेयरों ने 311.25 परसेंट का रिटर्न दिया है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.